हर्क्यूलस होइस्ट्स में भागीदारी रखने वाले बजाज घराने ने अपने मुख्य कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शेखर बजाज नियंत्रित कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।
बजाज की इस कंपनी में तकरीबन 430 करोड़ रुपये में अपनी 69.49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। एक अमेरिकी कंपनी और कई यूरोपीय खरीदारों ने इस कंपनी पर नजर लगा रखी है। बजाज घराने से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘कुछ वैश्विक कंपनियों ने इस प्रक्रिया में तत्परता दिखानी शुरू कर दी है।’
हालांकि इस सूत्र ने इसमें दिलचस्पी दिखाने वाली कंपनियों के नाम का खुलासा नहीं किया। हर्क्यूलस होइस्ट चेन इलेक्ट्रिक होइस्ट, स्टैकर क्रेन्स, ट्रॉली जैसे उत्पादों के संचालन के लिए देश में मजबूत स्थिति बना चुकी है। कंपनी का शेयर गिरावट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में प्रमोटरों की हिस्सेदारी तकरीबन 231 करोड़ रुपये होगी और इसकी बिक्री 430 करोड़ रुपये होगी।
हर्क्यूलस होइस्ट्स के चेयरमैन शेखर बजाज ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हर्क्यूलस होइस्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी एम. एस. सहगल ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं इस बारे में चेयरमैन से बात नहीं कर लेता, तब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।’ कंपनी की ओर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो होल्डिंग्स की इस कंपनी में 16.88 फीसदी और राहुल बजाज की 9.42 फीसदी हिस्सेदारी है।
इधर भी…
कंपनी पर एक अमेरिकी कंपनी और कई यूरोपीय खरीदारों की नजर
स्टैकर क्रेन्स, ट्रॉली जैसे उत्पादों के संचालन में हर्क्यूलस होइस्ट्स आगे