facebookmetapixel
इंडिगो को सरकार का बड़ा झटका! कुल उड़ानों में 10% कटौती की, ये स्लॉट अब दूसरी कंपनियों को मिलेंगेEMI के जाल में फंसे हैं? कर्ज से बाहर निकलने के लिए एक्सपर्ट की बड़ी चेतावनीNew ITR Forms: कब से नया इनकम टैक्स फॉर्म आप भर पाएंगे? सरकार ने कर दिया साफIPO की आंधी! जेपी मॉर्गन ने कहा; भारत में हर साल 20 अरब डॉलर की लिस्टिंग अब ‘न्यू नॉर्मल’8th Pay Commission पर संशय बरकरार! सरकार ने इसे लागू करने की तारीख पर क्या कहा?आम, काजू और संतरा किसानों को राहत: महाराष्ट्र में मौसम आधारित फसल बीमा योजना की डेडलाइन 15 दिसंबर तक बढ़ीTop-7 Large & Mid Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख‘वोट चोरी सबसे बड़ा देश-विरोधी काम’, लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, EC, RSS को भी लपेटामंगलवार को भी इंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द, पर CEO का दावा: अब स्थिति पटरी परExplainer? क्या आपने प्रॉपर्टी खरीदी है? समझें रजिस्ट्रेशन और म्यूटेशन में अंतर, नहीं तो फंस सकते हैं विवाद में

Multibagger Stock: यह मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में! ₹1500 करोड़ की डील- क्या लौटेगी पुरानी रफ्तार?

₹1500 करोड़ का बड़ा समझौता! मल्टीबैगर Apollo Micro Systems फिर से उड़ान भरने को तैयार?

Last Updated- December 09, 2025 | 3:22 PM IST
Apollo

डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी Apollo Micro Systems ने तेलंगाना सरकार के साथ हैदराबाद में एक बड़े ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए एमओयू (MoU) साइन किया है। इस घोषणा के बाद भी दोपहर 2.54 बजे के आसपास कंपनी के शेयर 3.92% गिरकर ₹239.10 पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस से लगातार गिर रहे हैं और इस अवधि में लगभग 15% का नुकसान हुआ है। हालांकि शेयर 200-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर है, लेकिन 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है।

1500 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह नया ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट लगभग ₹1500 करोड़ के निवेश से बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सप्लोसिव फिलिंग क्षमता को बढ़ाना है, जो सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुरूप है।

कंपनी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट वॉरहेड्स, रॉकेट मोटर्स, छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर की आर्टिलरी सिस्टम और गोला-बारूद के निर्माण पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेगा।

कंपनी की क्षमता होगी मजबूत

Apollo Micro Systems ने कहा कि यह नया प्रोजेक्ट उनकी उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाएगा, सप्लाई चेन को और मजबूत करेगा और स्वदेशी defensa तकनीकों के पोर्टफोलियो को और व्यापक बनाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर K. Reddy ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भारत में बढ़ रही रक्षा (डिफेंस) की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और कंपनी की तरक्की को और तेज करेगा।

Also Read | क्विक कॉमर्स में बड़ी उथल-पुथल की आहट, लेकिन Blinkit को भरोसा- हम आगे बढ़ते रहेंगे

शानदार रिटर्न देने वाला स्टॉक

Apollo Micro Systems बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है और पिछले एक साल में इसने 135% से ज्यादा रिटर्न दिया है। तीन साल में यह स्टॉक 800% से अधिक और पांच साल में 1700% से अधिक चढ़ चुका है। यानी यह सचमुच एक मल्टीबैगर साबित हुआ है।

First Published - December 9, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट