facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

रबर आयात पर विचार कर रहा है टायर उद्योग

Last Updated- December 10, 2022 | 11:56 PM IST

टायर उद्योग फिलहाल ज्यादा प्राकृतिक रबर के आयात पर विचार कर रहा है क्योंकि पिछले पांच हफ्ते के दौरान कीमतों में 33 फीसदी की तेजी आई है।
प्राकृतिक रबर की घरेलू बाजार और दुनिया भर की मौजूदा कीमतों में काफी फर्क आया है। मौजूदा बेंचमार्क ग्रेड आरएसएस-4 की भारतीय कीमतों में दुनिया के मुकाबले 13-14 फीसदी की बढ़त हुई है। इसी वजह से टायर की बड़ी कंपनियों के लिए आयात ही एक बेहतर जरिया नजर आ रहा है।
दरअसल टायर उद्योग कार और दोपहिए वाहन के टायर के सेगमेंट की बिक्री के सुधार के लिए अपने भंडारण का विस्तार करना चाहते हैं। ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (एटीएमए) ने एक बयान जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि 1 मार्च तक प्राकृ तिक रबर 69 रुपये प्रति किलोग्राम की दर के स्तर से बढ़कर फिलहाल इसकी कीमत 94 रुपये हो गई है।
घरेलू रबर बाजार में इससे कीमतें अब जादुई 100 रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े तक पहुंच चुकी है और इसने दुनिया के बाजार से अलग ही रुख अख्तियार किया है। हालांकि वैश्विक कीमतों में स्थिरता का ट्रेंड नजर आ रहा है वहीं भारतीय बाजार में रोजाना कीमतों में 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त हो रही है।
दिलचस्प बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में अस्थिरता का रुख अब कमजोर पड़ चुका है। मिसाल के तौर पर थाईलैंड जो दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक रबर उत्पादक है वहां भी मार्च में कीमतों में केवल 4 फीसदी की बढ़त दिखी और 1 मार्च के  74 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 31 मार्च को 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
भारत में इसी अवधि में प्राकृतिक रबर की कीमतों में 23 फीसदी तक की तेजी आई और यह 1 मार्च को 69 रुपये से बढ़कर 31 मार्च को 85 रुपये हो गई। बाजार के विशेषज्ञ भी मौजूदा ट्रेंड के बारे में कोई दलील नहीं दे पा रहे हैं। आरएसएस-4 ग्रेड की कीमत कोट्टयम बाजार में आज 94 रुपये प्रति किलोग्राम है वहीं दुनिया भर में कीमत 80-81 रुपये है।
जब पिछले दिसंबर में प्राकृतिक रबर की कीमत 65 रुपये प्रति थी तब किसानों ने कीमतों के 80 रुपये तक पहुंचने का अंदाजा लगाया। कीमतें जब 85 रुपये के स्तर को भी पार कर गई तब किसान 100 रुपये प्रति किलोग्राम का इंतजार कर रहे हैं।
एटीएमए के महानिदेशक राजीव बुद्धिराजा का कहना है, ‘रबर के वायदा कारोबार के कुछ सटोरियों ने बाजार की यह स्थिति कर दी है। अब तो प्राकृतिक रबर की आपूर्ति ही एक मुद्दा बन चुका है।

First Published - April 10, 2009 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट