facebookmetapixel
Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ऑलटाइम हाई पर, फेड के रेट कट की उम्मीदों से मिल रहा दम

ग्लोबल मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती से पहले निवेशकों की पोजिशनिंग के चलते यह बढ़त देखने को मिली।

Last Updated- September 16, 2025 | 4:00 PM IST
Gold and Silver rate today

Gold-Silver Price Today: सोने- चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार यानी 16 सितंबर को सोने-चांदी के वायदा भाव ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। हालांकि, सोने-चांदी के भाव शुरुआती कारोबार में नरमी के साथ कारोबार कर रहे थे। लेकिन जैसे ही कारोबार आगे बढ़ने लगा इनके भाव में भी तेजी आने लगी। ग्लोबल मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती से पहले निवेशकों की पोजिशनिंग के चलते यह बढ़त देखने को मिली।

सोना आज ₹406 रुपये हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की तेजी के साथ 1,10,277 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,10,179 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 406 रुपये की तेजी के साथ 1,10,585 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही, आज इसने 1,10,592 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

Also Read: मदर डेरी, HUL ने घटाए दाम; पनीर, बटर, मिल्कशेक, आइसक्रीम से लेकर साबुन-शैम्पू हुए सस्ते

चांदी भी ऑलटाइम हाई पर

इस बीच, चांदी भी नए शिखर पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 94 रुपये की गिरावट के साथ 1,29,336 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,29,429 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 320 रुपये की तेजी के साथ 1,29,749 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। और इस समय इसने 1,29,878 के भाव पर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

दीवाली तक सोना छू लेगा ₹1.15 लाख का भाव

करेंसी और कमोडिटी एक्सपर्टस व या वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने कहा, “ग्लोबल मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती से सोने-चांदी की कीमतों को दम मिल रहा है। दीवाली तक सोना 1.15 लाख रुपये के भाव को छू सकता है। वहीं, चांदी के 1.35 लाख रुपये के भाव पर पहुंचने की उम्मीद है।”

Also Read: 5 Cement Stocks में बन सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; टारगेट प्राइस 45% तक बढ़ाया

जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में तेजी जारी रही क्योंकि व्यापारियों ने 17 सितंबर को फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले में ब्याज दरों में कटौती पर दांव लगाया है। साथ ही वर्ष के बाकी समय में उन्हें मौद्रिक रुख में और नरमी की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 3,728.32 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

First Published - September 16, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट