Cement Stocks to buy: जीएसटी रेट कट के लागू होने से एक सप्ताह पहले सीमेंट शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। जेके सीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर मंगलवार (16 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक चढ़ गए। शेयरों में मूवमेंट के बीच, ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने सीमेंट सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने अपने कवरेज में शामिल पांच सीमेंट स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस भी 45 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने दो सीमेंट स्टॉक अंबुजा सीमेंट्स और श्री सीमेंट पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड भी किया है।
ब्रोकरेज हॉउस HSBC ने अंबुजा सीमेंट्स पर अपनी रेटिंग को ‘Hold’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस भी 43 प्रतिशत बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 490 रुपये था। सोमवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 569 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, शेयर 23 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने श्री सीमेंट (Shree Cement) पर भी अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘reduce’ कर दिया है। पहले यह रेटिंग ‘Hold’ थी। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 32,200 रुपये कर दिया है, जो पहले 22 हजार रुपये था। इस तरह, शेयर 29,272 रुपये के मौजूदा भाव से 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें: सरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ाया
इसके अलावा ब्रोकरेज ने डालमिया भारत (Dalmia Bharat) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। लेकिन टारगेट प्राइस 45 फीसदी बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 2,000 रुपये पर था। कंपनी के शेयर सोमवार को 2413 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह, शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख सकती है।
ब्रोकरेज ने एसीसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) पर अपनी ‘Hold’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, शेयर पर टारगेट प्राइस को कम कर 2,040 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,100 रुपये था। इस तरह, शेयर 1860 रुपये के मौजूदा भाव से लगभग 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें: मजबूत ग्रोथ के चलते मुनाफा बनाने को तैयार Bank Stock; ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, जारी किया नया टारगेट
ब्रोकरेज ने अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही देश की सबसे बड़ी सीमेंट पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 15,410 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। पहले यह 12,100 रुपये था। इस तरह, शेयर 12,429 रुपये के मौजूदा भाव से करीब 25 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें: सुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्ट
HSBC ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सीमेंट उद्योग में कंसॉलिडेशन बढ़ रहा है। अब टॉप चार कंपनियों के पास कुल बाजार का 57 फीसदी हिस्सा है। यह स्थिति सेक्टर की छोटी कंपनियों पर दबाव बनाती है। उनके पास कर्ज की मात्रा अधिक है। ब्रोकरेज के अनुसार, यह सब प्राइसिंग के लिए पॉजिटिव संकेत हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)