facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

5 Cement Stocks में बन सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; टारगेट प्राइस 45% तक बढ़ाया

Cement Stocks: ब्रोकरेज ने सीमेंट सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज ने अपने कवरेज में शामिल पांच सीमेंट स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस भी 45% तक बढ़ा दिया है।

Last Updated- September 16, 2025 | 1:33 PM IST
Cement Stocks To Buy

Cement Stocks to buy: जीएसटी रेट कट के लागू होने से एक सप्ताह पहले सीमेंट शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। जेके सीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर मंगलवार (16 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक चढ़ गए। शेयरों में मूवमेंट के बीच, ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने सीमेंट सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने अपने कवरेज में शामिल पांच सीमेंट स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस भी 45 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने दो सीमेंट स्टॉक अंबुजा सीमेंट्स और श्री सीमेंट पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड भी किया है।

Top 5 Cement Stocks to Buy

Ambuja Cements टारगेट प्राइस ₹700

ब्रोकरेज हॉउस HSBC ने अंबुजा सीमेंट्स पर अपनी रेटिंग को ‘Hold’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस भी 43 प्रतिशत बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 490 रुपये था। सोमवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 569 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, शेयर 23 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

Shree Cement टारगेट प्राइस ₹32,200

ब्रोकरेज ने श्री सीमेंट (Shree Cement) पर भी अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘reduce’ कर दिया है। पहले यह रेटिंग ‘Hold’ थी। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 32,200 रुपये कर दिया है, जो पहले 22 हजार रुपये था। इस तरह, शेयर 29,272 रुपये के मौजूदा भाव से 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें: सरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

Dalmia Bharat टारगेट प्राइस ₹2,900

इसके अलावा ब्रोकरेज ने डालमिया भारत (Dalmia Bharat) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। लेकिन टारगेट प्राइस 45 फीसदी बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 2,000 रुपये पर था। कंपनी के शेयर सोमवार को 2413 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह, शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख सकती है।

ACC Ltd पर टारगेट प्राइस ₹2,040

ब्रोकरेज ने एसीसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) पर अपनी ‘Hold’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, शेयर पर टारगेट प्राइस को कम कर 2,040 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,100 रुपये था। इस तरह, शेयर 1860 रुपये के मौजूदा भाव से लगभग 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें: मजबूत ग्रोथ के चलते मुनाफा बनाने को तैयार Bank Stock; ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, जारी किया नया टारगेट

UltraTech Cement का टारगेट प्राइस ₹15,410

ब्रोकरेज ने अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही देश की सबसे बड़ी सीमेंट पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 15,410 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। पहले यह 12,100 रुपये था। इस तरह, शेयर 12,429 रुपये के मौजूदा भाव से करीब 25 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें: सुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्ट

Cement stocks पर ब्रोकरेज की राय

HSBC ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सीमेंट उद्योग में कंसॉलिडेशन बढ़ रहा है। अब टॉप चार कंपनियों के पास कुल बाजार का 57 फीसदी हिस्सा है। यह स्थिति सेक्टर की छोटी कंपनियों पर दबाव बनाती है। उनके पास कर्ज की मात्रा अधिक है। ब्रोकरेज के अनुसार, यह सब प्राइसिंग के लिए पॉजिटिव संकेत हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 16, 2025 | 12:48 PM IST

संबंधित पोस्ट