प्राइवेट बैंक Federal Bank निवेशकों के लिए अब आकर्षक विकल्प बनता दिख रहा है। इस समय इसका शेयर ₹194 पर ट्रेड कर रहा है और एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में इसका टारगेट प्राइस ₹214 रखा गया है। यानी निवेशकों को 10% तक बढ़त का मौका मिल सकता है। भविष्य में मजबूती से बढ़ने के लिए बैंक अपनी शाखाओं की संख्या कम कर रहा है और डिजिटल सेवाओं और वितरण नेटवर्क को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है।
बैंक ने अपने लोन पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। अब ज्यादा फिक्स्ड रेट लोन हैं और ईबीएलआर (EBLR) लोन कम हुए हैं। इसका मतलब है कि आने वाले समय में बैंक के मार्जिन यानी मुनाफे पर असर कम होगा और वह धीरे-धीरे बेहतर हो सकता है। साथ ही, बैंक की एसेट क्वालिटी भी ठीक बनी हुई है। माइक्रोफाइनेंस लोन में समस्याएं अब कम हो रही हैं और बिजनेस और कॉमर्शियल व्हीकल लोन में भी केवल थोड़ी चिंता है, जो गंभीर नहीं मानी जा रही। बैंक ने अगले वित्त वर्ष FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 55bps रहने का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें: सरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ाया
इसके अलावा, बैंक H2 यानी साल की दूसरी छमाही से तेजी से लोन देने और अपने कारोबार को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। बैंक मध्यम और हाई रिटर्न वाले लोन सेक्टर में विस्तार करेगा। FY26 में बैंक का टारगेट है कि वह नॉमिनल GDP के 1.2 गुना लोन ग्रोथ करे। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25-28 के बीच बैंक 16% की सालाना औसत ग्रोथ (CAGR) दे सकता है।
ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 में बैंक का RoA और RoE क्रमशः लगभग 1.1% और 11% रह सकता है। लेकिन FY27-28 में यह क्रमशः 1.3-1.4% और 13-15% तक बढ़ सकता है। इसका कारण है बेहतर लोन पोर्टफोलियो, कम लागत वाले फंड, मजबूत जमा (Deposit) फ्रैंचाइज और बढ़ती फीस से होने वाली आमदनी। इन सब से बैंक की स्थिति लंबे समय में मजबूत रहेगी और निवेशकों के लिए लाभ का मौका बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: सुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्ट
इन सब कारणों के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने Federal Bank के शेयर को खरीदने (BUY) की सलाह दी है। रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों को 10% तक की बढ़त के साथ लॉन्गटर्म मुनाफा मिलने की संभावना है।