Stock Market Closing Bell Tuesday, September 16, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (16 सितंबर) को मामूली बढ़त में खुलने के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। अमेरिकी और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत फिर शुरू होने से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ऑटो स्टॉक्स, आईटी स्टॉक्स और रियल्टी शेयरों में तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा। हालांकि, एफएमसीजी शेयरों में गिरावट ने बढ़त को थोड़ा कम कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 65 अंक चढ़कर 81,852.11 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 82,443 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 594.95 अंक या 0.73 फीसदी चढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty 50) भी बढ़त के साथ 25,073.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद दूसरे हाफ में इंडेक्स में मजबूती आई। अंत में यह 169.90 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ।
जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर नए सिरे से आशावाद के कारण अनुकूल वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार में सुधार का रुझान बरकरार रहा। नई जीएसटी दरों के लागू होने और त्योहारों से प्रेरित मांग की उम्मीदों से पहले ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुओं के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। आगे चलकर निवेशकों का ध्यान व्यापार चर्चाओं पर बना रहेगा। जबकि मजबूत घरेलू मैक्रो फंडामेंटल्स से आय में वृद्धि की उम्मीद है। इससे मौजूदा वैल्यूएशन को समर्थन मिलेगा और नकारात्मक जोखिम कम होंगे।”
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। जबकि एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट में बंद हुए।
ब्रोडर मार्केट में भी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54 फीसदी और 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स टॉप गेनर रहा। इसमें 1.44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़ा। जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार करार पर बातचीत दोबारा शुरू होने के संकेत मिले हैं। दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को मिलने वाले हैं। यह एकदिवसीय बैठक अगले दौर की औपचारिक बातचीत से पहले होगी।
हालांकि औपचारिक वार्ता इस बैठक के परिणाम पर निर्भर करेगी। दक्षिण और मध्य एशिया में अमेरिका के मुख्य वार्ताकार और सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ब्रेंडन लिंच आज रात नई दिल्ली आ रहे हैं और मंगलवार को वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव और मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ बातचीत करेंगे।
सोमवार को निक्केई ने पहली बार 45,000 का आंकड़ा पार किया। इससे एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। टॉपिक्स 0.36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कोस्पी में 0.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एएसएक्स 200 में 0.23 प्रतिशत की बढ़त हुई।
यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ताजा बयान के बाद आई। उन्होंने कहा कि स्पेन में चीन के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति हो रही है। हालांकि, यह वार्ता चीनी स्वामित्व वाली टिकटॉक के विनिवेश पर एक ‘ढांचागत समझौते’ के कारण फीकी पड़ गई, जिसकी घोषणा अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मैड्रिड में की। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक शर्तें पहले ही तय हो चुकी हैं। ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को शर्तों की समीक्षा के लिए बातचीत करने वाले हैं।
वॉल स्ट्रीट पर इस हफ्ते होने वाली फ़ेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले अमेरिकी शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़कर पहली बार 6,600 के पार 6,615.28 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 22,348.75 पर पहुंच गया। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1 प्रतिशत या 49.23 अंक बढ़कर 45,883.45 पर पहुंच गया।