facebookmetapixel
3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्यों

Stocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर NCC और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today: अदाणी एंटरप्राइजेज, एनसीसी, एनटीपीसी ग्रीन, विप्रो, जॉन कॉकरिल और ट्रांसरेल लाइटिंग आज 16 सितंबर को फोकस करने लायक शेयरों में शामिल हैं।

Last Updated- September 16, 2025 | 8:44 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, Tuesday, September 16, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (16 सितंबर) को सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 28 अंक की गिरावट लेकर 25,153 के लेवल पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 के सपाट या लाल निशान में खुलने का संकेत देता है। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,785.74 पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई निफ्टी 44.8 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,069.2 पर था।

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Adani Enterprises: अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर रोपवे बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त कर लिया है। इसे परियोजना से यात्रा का समय नौ घंटे से घटकर केवल 36 मिनट रह जाएगा।

NCC: कंपनी को बिहार के जल संसाधन विभाग से जमुई जिले में बरनार जलाशय परियोजना के निर्माण के लिए लगभग 2,090.5 करोड़ रुपये का अनुबंध प्राप्त हुआ है। इसमें बांध संरचनाएं और सिंचाई चैनल शामिल हैं। साथ ही इसे 30 महीनों में पूरा किया जाना है।

KRBL: कंपनी के बोर्ड ने स्वतंत्र निदेशक अनिल कुमार चौधरी के इस्तीफे के बाद स्वतंत्र समीक्षा का आदेश दिया है। उन्होंने कॉर्पोरेट प्रशासन से संबंधित कई चिंताएं जताई थीं।

John Cockerill India: कंपनी को टाटा स्टील से अपने जमशेदपुर टिनप्लेट डिवीजन के लिए पिकलिंग और एआरपी संयंत्रों की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और सप्लाई के साथ-साथ इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के ओब्सर्वेशन के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

Mishra Dhatu Nigam: कंपनी ने कहा कि उसे 136 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इससे आज की तारीख तक उसकी कुल ओपन ऑर्डर बुक स्थिति लगभग 1,983 करोड़ रुपये हो गई है।

Wipro: आईटी प्रमुख ने साइबरशील्ड एमडीआर लॉन्च करने के लिए क्राउडस्ट्राइक के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया। यह एक एआई-संचालित प्रबंधित सुरक्षा सेवा है जो आधुनिक सुरक्षा संचालन केंद्र के माध्यम से उन्नत दृश्यता, स्वचालन और दक्षता के साथ उद्यम सुरक्षा संचालन को बढ़ाती है।

Concord Control Systems: अपनी सहयोगी कंपनी प्रोगोटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिये कंपनी ने कवच 4.0 के लिए 19.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया। इससे बड़े पैमाने पर रेलवे सुरक्षा कार्यान्वयन की शुरुआत हुई। यह भारतीय रेलवे को पूर्ण विकसित कवच की सप्लाई करने वाली कुछ कंपनियों में से एक है।

NTPC Green Energy: कंपनी ने कहा कि उसने 100 मेगावाट (एमडब्ल्यू) (लॉट-6) क्षमता को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है, जिससे इरकॉन रिन्यूएबल पावर लिमिटेड की कुल 500 मेगावाट में से संचयी परिचालन क्षमता 400 मेगावाट हो गई है, जो 17 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी।

Transrail Lighting: कंपनी को 421 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। इनमें एक नए अफ्रीकी बाज़ार में एक प्रमुख ट्रांसमिशन लाइन परियोजना भी शामिल है। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2026 के लिए इसके ऑर्डर प्रवाह ₹3,500 करोड़ को पार कर गए। यह सालाना आधार पर 78 प्रतिशत की वृद्धि है।

JSW Energy: कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फाइव ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के उस आदेश के खिलाफ अपील की है। इसमें 500 मेगावाट/1000 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना के लिए टैरिफ अपनाने को खारिज कर दिया गया था।

First Published - September 16, 2025 | 8:35 AM IST

संबंधित पोस्ट