iPhone 17 Best Offers and Deals: अगर आप iPhone 17 लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। भारत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो चुकी है और इसके साथ ही धमाकेदार ऑफर्स भी सामने आए हैं। इंस्टेंट डिस्काउंट से लेकर लॉन्ग टर्म नो-कॉस्ट EMI और शानदार एक्सचेंज बोनस तक—हर ऑफर iPhone 17 की खरीदारी को आसान बनाएगा और आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। यानी इस बार नया iPhone खरीदना सिर्फ सपना नहीं, बल्कि एक स्मार्ट डील साबित हो सकता है। आइए जानते हैं, कौन-कौन से बेस्ट ऑफर मिल रहे हैं:
देश में Apple का सबसे बड़ा डिस्ट्रिब्यूटर पार्टनर होने के नाते, इन्ग्राम माइक्रो इंडिया iPhone 17 लॉन्च ऑफर्स की अगुवाई कर रहा है। कंपनी ग्राहकों को 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और ₹7,000 तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। खास ऑफर्स में iPhone 17 पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ ₹6,000 का इंस्टेंट कैशबैक और iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ ₹4,000 का कैशबैक शामिल है।
इन्ग्राम माइक्रो ‘iPhone for Life’ प्रोग्राम भी पेश कर रहा है, जो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक डिवाइस का 75% मूल्य 24 महीनों में आसान किस्तों में चुका सकते हैं, और अंत में शेष 25% का भुगतान या तो पूरा कर सकते हैं या 25% का एश्योर्ड बायबैक ले सकते हैं।
Also Read: Apple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमत
यह ऑफर सिर्फ iPhone तक ही सीमित नहीं हैं। कंपनी Apple के बाकी प्रोडक्टर्स पर भी दमदार ऑफर पेश कर रही है।
Apple Watch Ultra 3: ₹3,000 कैशबैक + 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI
Apple Watch Series 11: ₹2,500 कैशबैक + 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI
Apple Watch SE 3: ₹2,000 कैशबैक + 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI
AirPods Pro 3: ₹2,000 कैशबैक + 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI, साथ ही चुनिंदा लोन पार्टनर्स के माध्यम से 24 महीने तक EMI का विकल्प।
पार्टनर बैंक और फाइनेंस प्रोवाइडर्स में बजाज फाइनेंस, HDB फाइनेंशियल, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, SBI कार्ड और TVS क्रेडिट शामिल हैं।
देश के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक क्रोमा (Croma) iPhone 17 की खरीदारी पर ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर दे रहा है।
देश भर में 500 से ज्यादा आउटलेट्स और मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति के साथ, ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर से डिवाइस ले सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
Also Read: Apple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्च
ग्राहक 256GB वाले iPhone 17 पर ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2TB व Pro वेरिएंट्स पर ₹4,000 की छूट पा सकते हैं। 24 महीने की आसान EMI स्कीम के तहत मासिक किश्त ₹4,471 से शुरू होती है, जिससे प्रीमियम iPhone खरीदना आसान हो गया है। iPhone Air पर विजय सेल्स SBI कार्ड के साथ ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।
देश भर में अपने व्यापक स्टोर नेटवर्क के साथ, विजय सेल्स शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए Apple डिवाइस की खरीदारी को आसान बनाता है।
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन रिलायंस डिजिटल iPhone 17 सीरीज के टॉप-लेवल लॉन्च ऑफर्स से मेल खाती सुविधाएं दे रही है। ग्राहक बैंक डील्स, कैशबैक ऑप्शन्स और प्री-ऑर्डर की गारंटी, दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन, का लाभ उठा सकते हैं।
मेट्रो और टियर-2 शहरों में इसके व्यापक नेटवर्क के चलते उपलब्धता और सुविधा सुनिश्चित होती है, जबकि एप्पल के आधिकारिक सेल पार्टनर होने से खरीदारों का भरोसा और मजबूत होता है।
iPhone 17 सीरीज भारत में 19 सितंबर 2025 से आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कैशबैक, EMI प्लान, एक्सचेंज ऑफर और एक्सक्लूसिव पर्क्स के साथ, ये भरोसेमंद एप्पल पार्टनर्स यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि iPhone 17 में अपग्रेड करना न सिर्फ रोमांचक बल्कि फायदेमंद भी साबित हो।
iPhone 17
256GB: ₹82,900
512GB: ₹1,02,900
कलर: ब्लैक, व्हाइट, मिस्ट ब्लू, सेज और लैवेंडर
iPhone Air
256GB: ₹1,19,900
512GB: ₹1,39,900
1TB: ₹1,59,900
कलर: स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू
iPhone 17 Pro
256GB: ₹1,34,900
512GB: ₹1,54,900
1TB: ₹1,74,900
कलर: सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू
iPhone 17 Pro Max
256GB: ₹1,49,900
512GB: ₹1,69,900
1TB: ₹1,89,900
2TB: ₹2,29,900
कलर: सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू