facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ऑलटाइम हाई पर, फेड के रेट कट की उम्मीदों से मिल रहा दमटीम इंडिया की जर्सी पर अब चमकेगा अपोलो टायर्स, ड्रीम11 की जगह बना नया स्पॉन्सरLIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाईअंबानी से ज्यादा संपत्ति गंवा चुके थे मस्क, फिर कैसे की जबरदस्त वापसी₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? जान लीजिए अमीर बनने के आसान टिप्समदर डेरी, HUL ने घटाए दाम; पनीर, बटर, मिल्कशेक, आइसक्रीम से लेकर साबुन-शैम्पू हुए सस्तेAI और प्राइवेट क्रेडिट बने फैमिली ऑफिसेज की पहली पसंद, रिस्क लेने को तैयार निवेशकट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ दायर किया $15 अरब के मानहानि का मुकदमा5 Cement Stocks में बन सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; टारगेट प्राइस 45% तक बढ़ायामजबूत ग्रोथ के चलते मुनाफा बनाने को तैयार Bank Stock; ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, जारी किया नया टारगेट

Short-term stocks: 1 महीने में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने सुझाए 3 स्टॉक्स, 13% तक रिटर्न की उम्मीद

ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने तीन ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जो ब्रेकआउट करते नजर आ रहे हैं और उनमें आगे बढ़ने की संभावना है।

Last Updated- September 16, 2025 | 10:43 AM IST
Short Term Stocks

बीते सप्ताह शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। Nifty 50 ने सप्ताह की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की और अमेरिकी फेड की 17 सितंबर को ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से खरीदारी बनी रही। शुक्रवार को निफ्टी 25,114 के स्तर पर बंद हुआ, सप्ताह में कुल 373 अंक की बढ़त दर्ज हुई। तकनीकी चार्ट पर निफ्टी पिछले सप्ताह के हाई से ऊपर बंद हुआ। निफ्टी 25,250–24,350 के बीच सीमित रूप से ट्रेड कर रहा है। अगर 25,250 से ऊपर ब्रेकआउट होता है तो 25,500–25,700 तक बढ़त संभव है। वहीं, 25,000 से नीचे गिरावट से 24,800–24,500 तक की कमजोरी आ सकती है।

Bank Nifty ने भी बीते सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन सीमित रेंज में ट्रेड किया। शुक्रवार को यह 54,809 पर बंद हुआ, सप्ताह में 695 अंक की बढ़त रही। तकनीकी रूप से बैंक निफ्टी ने पिछले कुछ हफ्तों की रेंज में छोटे बुलिश कैंडल बनाए हैं, जो स्पष्ट दिशा की कमी दिखाते हैं। 55,000 से ऊपर ब्रेकआउट होने पर 55,500–56,150 तक बढ़त संभव है, जबकि 54,500 से नीचे गिरावट से 54,000–53,500 तक कमजोरी आ सकती है।

इन सभी संकेतों के बीच ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने तीन ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जो ब्रेकआउट करते नजर आ रहे हैं और उनमें आगे बढ़ने की संभावना है।

Bajaj Finance Ltd

Bajaj Finance ने 970–856 की कंसोलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट किया है। तकनीकी चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल ने मिड-टर्म अपट्रेंड की पुष्टि की है। स्टॉक की मात्रा और RSI संकेतक भी पॉजिटिव हैं। वर्तमान भाव ₹1,003 है और खरीद रेंज 980–962 है। स्टॉप लॉस 935 रखा गया है। अगले 3–4 सप्ताह में 1,043–1,085 तक बढ़ने की संभावना है।

Lupin Ltd

LUPIN ने मीडियम-टर्म फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट किया और मजबूत बुलिश कैंडल के साथ नई अपट्रेंड शुरू की। बढ़ती मात्रा और Fibonacci स्तर के ऊपर बने रहने से स्टॉक के लिए मजबूत आधार बनता है। वर्तमान भाव ₹2,043 है और खरीद रेंज 2,030–1,990 है। स्टॉप लॉस 1,919 रखा गया है। अगले 3–4 सप्ताह में 2,192–2,245 तक बढ़त की उम्मीद है।

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd

MAZDOCK ने अपने मीडियम-टर्म अपट्रेंडलाइन से समर्थन पाया और फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट कर पॉजिटिव रिवर्सल दिखाया। स्टॉक 20, 50 और 200 दिन के SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है और RSI संकेतक भी पॉजिटिव है। वर्तमान भाव ₹2,925 है और खरीद रेंज 2,900–2,842 है। स्टॉप लॉस 2,685 रखा गया है। अगले 3–4 सप्ताह में 3,240–3,300 तक बढ़ने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - September 16, 2025 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट