Gold-Silver Price Today: सोने- चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार यानी 16 सितंबर को सोने-चांदी के वायदा भाव ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। हालांकि, सोने-चांदी के भाव शुरुआती कारोबार में नरमी के साथ कारोबार कर रहे थे। लेकिन जैसे ही कारोबार आगे बढ़ने लगा इनके भाव में भी तेजी आने लगी। ग्लोबल मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती से पहले निवेशकों की पोजिशनिंग के चलते यह बढ़त देखने को मिली।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की तेजी के साथ 1,10,277 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,10,179 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 406 रुपये की तेजी के साथ 1,10,585 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही, आज इसने 1,10,592 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
Also Read: मदर डेरी, HUL ने घटाए दाम; पनीर, बटर, मिल्कशेक, आइसक्रीम से लेकर साबुन-शैम्पू हुए सस्ते
इस बीच, चांदी भी नए शिखर पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 94 रुपये की गिरावट के साथ 1,29,336 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,29,429 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 320 रुपये की तेजी के साथ 1,29,749 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। और इस समय इसने 1,29,878 के भाव पर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
करेंसी और कमोडिटी एक्सपर्टस व या वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने कहा, “ग्लोबल मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती से सोने-चांदी की कीमतों को दम मिल रहा है। दीवाली तक सोना 1.15 लाख रुपये के भाव को छू सकता है। वहीं, चांदी के 1.35 लाख रुपये के भाव पर पहुंचने की उम्मीद है।”
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में तेजी जारी रही क्योंकि व्यापारियों ने 17 सितंबर को फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले में ब्याज दरों में कटौती पर दांव लगाया है। साथ ही वर्ष के बाकी समय में उन्हें मौद्रिक रुख में और नरमी की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 3,728.32 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।