Representational Image
Mother Dairy, HUL Price Cut: कई बड़ी एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों ने कहा है कि वे गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में हुई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगी। मदर डेरी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने पोर्टफोलियो प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का ऐलान किया है।
डेयरी कंपनी मदर डेरी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपने पूरे पोर्टफोलियो पर दाम घटा रही है, जिसमें मिल्कशेक, पनीर, जैम और सफल ब्रांड के फ्रोजन उत्पाद शामिल हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
मदर डेरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलिश ने कहा, “डेयरी और प्रोसेस्ड फूड उत्पादों पर हालिया जीएसटी कटौती एक प्रगतिशील कदम है, जो खपत को बढ़ाएगा और उच्च गुणवत्ता वाले पैकेज्ड उत्पादों को अपनाने की रफ्तार तेज करेगा। उपभोक्ता-केंद्रित संगठन होने के नाते, हम 100% टैक्स लाभ अपने ग्राहकों को दे रहे हैं।”
200 ग्राम और 400 ग्राम पनीर पैक की कीमत क्रमशः ₹92 और ₹174 होगी, जो पहले ₹95 और ₹180 थी। 22 सितंबर से पैक्ड पनीर पर जीएसटी पूरी तरह खत्म होगा। इसी तरह, 180 ml मिल्कशेक अब ₹28 में मिलेगा, पहले कीमत ₹30 थी। 500 ग्राम और 100 ग्राम बटर की कीमत घटकर क्रमशः ₹285 और ₹58 हो जाएगी, जो पहले ₹305 और ₹62 थी। 180 ग्राम चीज़ क्यूब्स अब ₹135 में मिलेंगी, पहले कीमत ₹145 थी।
इसके अलावा, 200 ग्राम टोमैटो प्यूरी ₹25 में मिलेगी (पहले ₹27 थी)। 400 ग्राम आचार का पैक ₹120 का होगा (पहले ₹130 था)।
ये पहले 12% जीएसटी स्लैब में थे, जो अब 5% पर आ गए हैं।
कंपनी ने आइसक्रीम पर भी राहत दी है। पहले 18% जीएसटी वाली आइसक्रीम अब 5% स्लैब में आ गई है। चोकोबार, वैनिला कप और आइस कैंडी ₹10 से घटकर ₹9 में मिलेंगी। 100 ml बटरस्कॉच कोन ₹30 में मिलेगा (पहले ₹35 था)। 150 ml कसाटा ₹60 का होगा (पहले ₹70 था।
बंडलिश ने कहा, “इस बदलाव के साथ, हमारा पूरा पोर्टफोलियो या तो जीएसटी मुक्त है या 5% की सबसे कम दर पर है। इससे पूरी वैल्यू चेन पर सकारात्मक असर पड़ेगा—किसानों को बढ़ती मांग से फायदा होगा और उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर बेहतर विकल्प मिलेंगे।”
शनिवार को उपभोक्ता सामान कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अखबारों में दिए विज्ञापनों में कई उत्पादों की कीमतें घटाने की घोषणा की। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताकि, 340 ml डव शैम्पू ₹490 से घटकर ₹435 का होगा। 75 ग्राम लाइफबॉय साबुन (4 का पैक) ₹68 से घटकर ₹60 मिलेगा। 350 ml सनसिल्क ब्लैक शाइन शैम्पू ₹430 से घटकर ₹370 का होगा।
इसके अलावा, ग्राहकों को फूड कैटेगरी में भी राहत मिलेगी। 300 ग्राम बूस्ट ₹124 से घटकर ₹110 का होगा। 67 ग्राम नॉर सूप ₹65 से घटकर ₹55 मिलेगा। 75 ग्राम ब्रू कॉफी ₹300 से घटकर ₹270 में उपलब्ध होगी।