facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

फेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूत

डॉलर में गिरावट आने से रुपया लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूत रहा और कारोबार खत्म होने तक 16 पैसा चढ़कर 88.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Last Updated- September 16, 2025 | 10:30 PM IST
rupees

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 25 आधार अंकों तक दर कटौती की उम्मीद में मंगलवार को डॉलर सूचकांक में गिरावट आई। डॉलर में गिरावट आने से रुपया लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूत रहा और कारोबार खत्म होने तक 16 पैसा चढ़कर 88.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डीलरों ने यह जानकारी दी है।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘रुपया में यह मजबूती कमजोर डॉलर के कारण आई है क्योंकि बाजार बुधवार को होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की अनुमानित कटौती को स्वीकार कर चुके थे। आयातकों की मांग दबाव बना रही है, जिससे रुपये की मजबूती भी सीमित रही। इसके अलावा, अमेरिकी शुल्क से कारोबार और विदेशी निवेश प्रवाह पर पड़ने वाले असर पर भी चिंताएं बरकरार हैं।’

मंगलवार को डॉलर सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई, जिससे रुपये सहित अधिकांश एशियाई मुद्राओं को बल मिला।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता दोबारा शुरू होने की आशा पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी आने से भी रुपया को बल मिला है।’

अमेरिका की ब्याज दर निर्धारण समिति बुधवार को भारतीय बाजार बंद होने के बाद अपने नीति निर्णय की घोषणा करेगी। बाजार को पहले से ही ब्याज दर में 25 आधार अंकों तक की कटौती की उम्मीद है। विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर में गिरावट इस फैसले से पहले निवेशकों की निवेश से जुड़ी चिंताओं के कारण भी है।

पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 88.44 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था, जो संभावित अमेरिकी शुल्क से जुड़ी चिंताओं के बीच आयातकों की ओर से मजबूत डॉलर की मांग के दबाव के कारण था। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया में 2.94 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, इस साल अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया में 2.78 फीसदी गिरावट देखी गई है।

एलकेपी सिक्यो. में उपाध्यक्ष (जिंस व मुद्रा के शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘इन घटनाक्रमों ने शुल्क संबंधी चिंताओं के प्रति काफी हद तक राहत दिलाई है, जिससे रुपया अल्पावधि में मजबूत बना हुआ है।

First Published - September 16, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट