आपका पैसा

ITR भरने की अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाई गई, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे फाइल

फॉर्म्स में बदलाव और ई-फाइलिंग पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते मिली एक दिन की राहत, 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR पहले ही दाखिल

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 16, 2025 | 8:31 AM IST

आयकर रिटर्न (ITR) भरने की समयसीमा को सरकार ने एक दिन और बढ़ा दिया है। अब टैक्सपेयर्स 16 सितंबर 2025, मंगलवार तक ITR दाखिल कर सकते हैं। यह घोषणा देर रात सोमवार को की गई।

क्यों बढ़ाई गई ITR की अंतिम तारीख?

लोगों ने आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल में गड़बड़ियों की शिकायत की थी। इन्हीं शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया। पहले ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था। अब इसे एक दिन और बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया गया है।

पोर्टल रहेगा मेंटेनेंस मोड में

विभाग ने बताया कि 16 सितंबर को रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल मेंटेनेंस मोड में रहेगा। इस दौरान तकनीकी सुधार किए जाएंगे ताकि टैक्सपेयर्स को आसानी हो।

रिकॉर्ड फाइलिंग

सोमवार रात विभाग ने बताया कि अब तक 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं। यह पिछले साल के 7.28 करोड़ रिटर्न से भी ज्यादा है। विभाग ने कहा कि टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स की सुविधा के लिए तारीख एक दिन और बढ़ाई गई है।

सोमवार शाम को विभाग ने टैक्स फाइल करने वालों को ब्राउजर सेटिंग्स ठीक करने की गाइड भी जारी की थी। लेकिन कई लोगों ने शिकायत की कि दिए गए स्टेप्स अपनाने के बाद भी पोर्टल पर दिक्कतें बनी रहीं।

First Published : September 16, 2025 | 8:07 AM IST