facebookmetapixel
भारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूरपीएनजीआरबी ने गेल से गैस टर्बाइन हटाकर इलेक्ट्रिक मोटरें लगाने को कहा, लागत घटाने का लक्ष्यएफएटीएफ ने भारत की एसेट रिकवरी प्रणाली की सराहना की, ईडी को बताया ‘मॉडल एजेंसी’

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अटकी वार्ता बहाल होने के संकेत, मंगलवार को एकदिवसीय बैठक

नई दिल्ली में 25 से 29 अगस्त तक होने वाली बातचीत का छठा दौर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

Last Updated- September 15, 2025 | 10:38 PM IST
India US Trade

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार करार पर बातचीत दोबारा शुरू होने के संकेत मिले हैं। दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को मिलने वाले हैं। यह एकदिवसीय बैठक अगले दौर की औपचारिक बातचीत से पहले होगी।

हालांकि औपचारिक वार्ता इस बैठक के परिणाम पर निर्भर करेगी। दक्षिण और मध्य एशिया में अमेरिका के मुख्य वार्ताकार और सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनि​धि (यूएसटीआर) ब्रेंडन लिंच आज रात नई दिल्ली आ रहे हैं और मंगलवार को वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव और मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ बातचीत करेंगे।

अग्रवाल ने कहा, ‘हम विभिन्न स्तरों पर चर्चा में लगे हुए हैं। अमेरिका के मुख्य वार्ताकार आज रात भारत आ रहे हैं और हम यह देखने के लिए कल बातचीत करेंगे कि वार्ता का भविष्य क्या होगा। यह औपचारिक बातचीत का दौर नहीं है मगर हम इस पर विचार करने का प्रयास करेंगे कि समझौते पर कैसे पहुंचा जा सकता है।’ वाशिंगटन में जुलाई के अंत में बातचीत के अंतिम दौर के बाद से अग्रवाल और लिंच के बीच यह पहली आधिकारिक दौर की बैठक होगी।

नई दिल्ली में 25 से 29 अगस्त तक होने वाली बातचीत का छठा दौर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बाद स्थगित कर दिया गया था। इसमें देरी अमेरिका द्वारा भारत पर रूसी तेल की खरीद के कारण अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाने की वजह से हुई।

सोमवार को सीएनबीसी टेलीविजन के साथ एक साक्षात्कार में व्हाइट हाउस के वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि भारत वार्ता के लिए वापस आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘व्यापार के मोर्चे पर उनके शुल्क किसी भी बड़े देश की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। उनके गैर-शुल्क अवरोध भी काफी हैं। हमें इससे निपटना पड़ा, जैसे हम हर दूसरे देश के साथ निपट रहे हैं।’

एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत और अमेरिका की टीम प्रयास कर रही थी लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ी क्योंकि माहौल अनुकूल नहीं था।
यह बैठक अमेरिका और भारत के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर सुलह करने वाले संदेश पोस्ट किए थे जिसमें लंबित मुद्दों को हल करने और जल्द से जल्द व्यापार समझौते के लिए बातचीत पूरी करने की आशा व्यक्त की गई थी।

ट्रंप ने घोषणा की थी कि दोनों देशों ने व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखा है। उन्होंने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘कूटनीतिक स्तर पर तथा व्यापार वार्ताकारों और मंत्रियों के स्तर पर बातचीत चल रही है। व्यापार के मोर्चे पर अमेरिकी वार्ताकारों की एक टीम चर्चा के लिए भारत आएगी। आगे की कार्रवाई पर भी चर्चा की जाएगी।’

First Published - September 15, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट