facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

सोने पर आयात शुल्क की मार

Last Updated- December 11, 2022 | 5:51 PM IST

डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर पड़ रहे रुपये को सहारा देने के लिए सरकार ने सोने पर आयात शुल्क पांच फीसदी बढ़ा दिया है। आयात शुल्क की बढ़ोत्तरी के कारण घरेलू बाजार में सोना करीब एक हजार रुपये महंगा हो गया। कीमतें और बढ़ने की आशंका से आज ज्वैलर्स के यहां खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी । सरकार के इस फैसले का आभूषणों
कारोबारियों ने विरोध किया और इससे देश में सोने की कालाबाजारी बढ़ने की आशंका जताई है।
मुंबई में सोने के दाम करीब एक हजार रुपये बढ़कर 51,849 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए, जबकि दि ल्ली में सोने के दाम 1,088 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। जबकि चां दी के दाम में गिरावट देखने को मि ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल के मुताबिक सोने के दाम में तेज बढ़ोत्तरी की वजह आयात शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी है। सरका र ने 1 जुलाई 2022 से सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर बुलियन कारोबारियों‍ को चौका दिया। अब तक सोने पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी था जो अब बढ़कर 12.5 फीसदी हो जाएगा ।
आयात शुल्क बढ़ना कर सरकार ने देश में सोने की मांग को घटा ने का प्रयास किया है। हालांकि बुलियन कारोबारी इससे सहमत नहीं है। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 12.5 फीसदी आयात शुल्क, 2.5 फीसदी सेस व 3 फीसदी जीएसटी मिलकर 18 फीसदी कर हो गया ।  मुंबई बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के कुमार जैन ने कहा कि सरकार से उम्मीद थी कि वह आयात शुल्क में कटौती करेगी लेकिन उसने तो अचानक बढ़ोत्तरी कर दी । उसके पीछे उनका तर्क है कि कीमतें ज्यादा होने के कारण लोग सोना कम खरीदेंगे, सरकार की यह भूल है।

First Published - July 2, 2022 | 2:26 AM IST

संबंधित पोस्ट