त्योहारी मांग के कारण खरीदारी बढ़ने की वजह से आज सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये चढ़कर 11,990 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय तेजी के रुख के कारण भी सोने की कीमत में तेजी आई। घरेलू बाजारों में भी इसका असर देखने को मिला। बाजार विश्लेषक का कहना है कि स्टॉकिस्टों और ज्वेलर्स के द्वारा त्योहार के मद्देनजर ज्यादा खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोने और चांदी की कीमतों में चमक आई है।
मानक सोने और उसके आभूषणों की जबरदस्त मांग जारी रही है और दोनों में 55 रुपये की तेजी देखी गई। मानक सोना 11,900 और आभूषण 11,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।