खराब गुणवत्ता और किसानों द्वारा नई किस्में नहीं अपनाने की वजह से वित्त वर्ष 2007-08 में देश का फूल निर्यात 48 फीसदी लुढ़ककर 338 करोड़ रुपये पर आ गया।
हाल ही में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक फूलों और इनके उत्पादों का निर्यात पिछले साल घटकर 338.01 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि इससे पहले वर्ष में देश से 652.69 करोड़ रुपये मूल्य के फूलों का निर्यात किया गया था।
निर्यातकों ने फूलों के निर्यात में गिरावट के लिए छोटे-छोटे स्तर पर फूलों की खेती को जिम्मेदार ठहराया है। फूलों की खेती करने वाले छोटे किसान बढ़ती इनपुट लागत से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा फूलों की नवीनतम किस्में पैदा नहीं किया जाना भी फूल निर्यात में आई गिरावट की एक प्रमुख वजह है।
फर्म करुतुरी नेटवर्क्स के महाप्रबंधक (निर्यात) श्यामल अधिकारी ने कहा – इस क्षेत्र में बड़ी तादाद में छोटे किसान लगे हैं, जो घरेलू बाजार में अधिक ध्यान देते हैं।