facebookmetapixel
ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादा

बिक्री में फिर शीर्ष पर पहुंच गई ओला

अप्रैल में कंपनी की बाजार भागीदारी 22.4 फीसदी और पंजीकरण की संख्या 18,485 पर पहुंच गई।

Last Updated- April 30, 2025 | 11:23 PM IST
Ola Cabs will have to give option for refund, CCPA took many actions after 2061 complaints Ola Cabs को रिफंड के लिए देना होगा विकल्प, 2061 शिकायतों के बाद CCPA ने लिए कई एक्शन

अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया की कमजोर बिक्री से जूझ रही ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर से वित्त वर्ष 2026 के पहले महीने अप्रैल में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रही। अप्रैल में कंपनी की बाजार भागीदारी 22.4 फीसदी और पंजीकरण की संख्या 18,485 पर पहुंच गई।

हालांकि, अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ ओला इलेक्ट्रिक की बढ़त का अंतर बहुत कम है। दूसरे नंबर पर टीवीएस है जिसने 18,205 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया (बाजार हिस्सेदारी 22.06 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर बजाज ऑटो जिसका आंकड़ा 17,743 पंजीकरण का (21.5 प्रतिशत) है। यह इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए तीन कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा का स्पष्ट संकेत है।

ई-स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी (जो 1 अप्रैल से आधी 5,000 रुपये कर दी गई है) का असर ई-दोपहिया की कुल बिक्री पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। अप्रैल की कुल बिक्री में मार्च के मुकाबले भारी गिरावट देखी गई जो 126,703 वाहनों से 35 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ मात्र 82,539 वाहनों पर आ गई। सवाल यह है कि क्या सब्सिडी में यह कटौती अगले कुछ महीनों में भी बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। हालांकि सालाना आधार पर अप्रैल में बिक्री करीब 30 फीसदी बढ़ी जबकि उद्योग को इससे ज्यादा की उम्मीद थी।

मार्च में, ओला इलेक्ट्रिक की भागीदारी तेजी से घट गई थी जिससे कंपनी तीसरे स्थान पर आ गई थी और बजाज नंबर एक पर पहुंच गई थी। ओला की बिक्री में गिरावट कंपनी के लिए पंजीकरण से जुड़े उसके विक्रेताओं की समस्याओं की वजह से भी आई। कंपनी ने एक समय ई-दोपहिया बाजार में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी को छू लिया था, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों की प्रतिस्पर्धा, उसकी खराब सेवा को लेकर आरोप और नियामकीय जांच ने बिक्री के साथ-साथ शेयर बाजारों में उसके शेयर पर भी असर डाला है।

इसके अलावा कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की पेशकश में भी देरी हुई है जिनकी डिलिवरी अप्रैल में होने की उम्मीद थी।  वित्त वर्ष 2025 में बाजार भागीदारी पर दबाव के बावजूद ओला 31 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी के साथ दबदबा बनाए हुए है जो वित्त वर्ष 2024 में 36 फीसदी थी। बजाज की बाजार भागीदारी वित्त वर्ष 2024 के 11.7 फीसदी से दोगुना बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 20.5 फीसदी हो गई जबकि टीवीएस बाजार भागीदारी बनाए रखने में सफल रही है।

First Published - April 30, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट