facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

अदाणी समूह मामला: 6 शॉर्टसेलर की हो रही है जांच

Last Updated- May 19, 2023 | 9:33 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियु​क्ति समिति ने कहा है कि बाजार नियामक सेबी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 24 जनवरी को प्रका​शित हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शॉर्ट सेलिंग और मुनाफा कमाने का प्रमाण मिला है और शॉर्ट सेलिंग में शामिल 6 इकाइयों की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘प्रवर्तन निदेशालय ने पाया है कि संभावित उल्लंघन और हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रका​शित होने से ठीक पहले खास पक्षों द्वारा बिकवाली के बारे में खुफिया जानकारी मिली है। सेबी को प्रतिभूति कानूनों के तहत ऐसी गतिवि​धियों की जांच करनी चाहिए।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी ने पता लगाया है कि कुछ इकाइयों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले शॉर्ट पोजीशन बनाए थे और यह रिपोर्ट प्रका​शित होने से कीमतें गिरने पर मुनाफा कमाया। सेबी के अनुसार, संदिग्ध कारोबार 6 इकाइयों द्वारा किया गया, जिनमें चार एफपीआई, एक कॉरपोरेट निकाय, और एक व्य​क्ति शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सेबी ने यह भी पाया है कि कुछ इकाइयों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रका​शित होने से पहले शॉर्ट पोजीशन (खरीदारी की) बनाए और रिपोर्ट प्रका​शित होने के बाद कीमतों में भारी गिरावट पर इन्हें बेच दिया।’इस बारे में विस्तृत जांच सेबी द्वारा की जा रही है।

स​मिति ने कहा कि ये जांच अभी चल रही हैं और इसलिए समिति ने इस मामले में कोई राय नहीं जाहिर की है। समिति ने कहा है, ‘यह कहना उचित है कि इस संबंध में नियामकीय विफलता का पता लगाना संभव नहीं है, क्योंकि सेबी ऊंची कीमतों और कारोबार में उतार-चढ़ाव का पता लगाने के लिए सक्रिय और सक्षम निगरानी ढांचे से संपन्न है, और इस बारे में ऐसी निगरानी से हासिल आंकड़ों का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया कि क्या स्वाभाविक मूल्य प्रक्रिया की अखंडता के साथ किसी तरह की हेरफेर हुई। ’

शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय की रिपोर्ट आने के बाद, हिंडनबर्ग रिसर्च को भेजे गए ईमेल संदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

First Published - May 19, 2023 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट