सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने संवाददाताओं को बताया कि एंड्रायड :जैली बीन: पर आधारित इस कैमरे में 3जी:4जी तथा वाईफाइ कनेक्टिविटी की सुविधा है। इसमें फोटो खींचकर, उन्हें संपादित कर ईमेल या सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए शेयर करने की सुविधा भी है।
उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला े कनैक्टड े कैमरा है। इसकी शुरआती कीमत 29,900 रपये रखी गई है।
वारसी ने कहा कि विशेषकर युवाओं में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए कंपनी इस नये उत्पाद में फोटो तथा कनेक्टिविटी पर ध्यान दे रही है। इसमें सिम लगता है। कंपनी ने एयरटेल के साथ मिलकर इसके ग्राहकों के लिए कुछ पेशकश भी की है।
भाषा