राष्ट्रीय जांच एजेंसी
एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ब्योरे के अनुसार कंपनियों से इसके महानिदेशक और पुलिस अधीक्षतक स्तर तक के अधिकारियों के लिए नियमित मीडिया निगरानी के लिहाज से चार अक्तूबर तक निविदा जमा करने को कहा गया है।
चयनित संस्था को एनआईए तथा उसके लिए जरूरी विषयों से जु़ड़ी खबरों की व्यापक तौर पर खोज करनी होगी और नियमित जानकारी देनी होगी। वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद एनआईए की स्थापना की गयी थी।
इस काम में दिल्ली से प्रकाशित अनेक अखबारों, मुंबई, बेंगलूर, हैदराबाद, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी और जम्मू कश्मीर से प्रकाशित हिंदी और अंग्रेजी के दैनिकों पर निगरानी के साथ टीवी पर प्रसारित खबरें भी शामिल हैं।
संस्था को एनआईए की भविष्य की रणनीतियों में मदद करने के लिहाज से दैनिक समाचार कवरेज के आधार पर प्रत्येक तीन महीने पर और वर्ष में भी स्ट्रेंथ :मजबूती:, वीकनेस :कमजोरी:, अपार्चुनिटी :अवसर: और थ्रेट :खतरा: सम्बधित रिपोर्ट देनी होगी।