facebookmetapixel
29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?HCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चा

सलिल पारेख बने दूसरे सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ, जानें कितनी है सैलरी

वित्त वर्ष 24 में 66.25 करोड़ रुपये के वेतन में से पारेख ने सात करोड़ रुपये बेस पे, 47 लाख रुपये रिटायरल लाभ और 7.47 करोड़ रुपये वेरिएबल पे या बोनस के रूप में प्राप्त किए।

Last Updated- June 03, 2024 | 10:56 PM IST
Salil Parekh

इन्फोसिस के मुख्य कार्य अधिकारी (Infosys CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) सलिल पारेख वित्त वर्ष 2024 के दौरान 66.25 करोड़ रुपये के वार्षिक वेतन के साथ भारतीय आईटी क्षेत्र के दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले मुख्य कार्य अधिकारी बन गए हैं। कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले मुख्य कार्य अधिकारी विप्रो के पूर्व प्रमुख थिएरी डेलापोर्ट थे, जिन्होंने दो करोड़ डॉलर (करीब 166 करोड़ रुपये) अर्जित किए थे।

डेलापोर्ट के उत्तराधिकारी श्रीनिवास पल्लिया को वित्त वर्ष 25 में करीब 50 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक के कृत्तिवासन को वित्त वर्ष 24 के दौरान 25.36 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन मिला, जो बड़ी आईटी कंपनियों में सबसे कम है।

वित्त वर्ष 24 में 66.25 करोड़ रुपये के वेतन में से पारेख ने सात करोड़ रुपये बेस पे, 47 लाख रुपये रिटायरल लाभ और 7.47 करोड़ रुपये वेरिएबल पे या बोनस के रूप में प्राप्त किए। पारेख ने अपने ऐच्छिक शेयरों से 39.03 करोड़ रुपये कमाए।

शेयरधारकों को लिखे पत्र में पारेख ने कहा कि वित्त वर्ष 24 के दौरान कंपनी ने निष्पादन पर निरंतर ध्यान दिया जिससे वह विकास और परिचालन मार्जिन में मजूबती हासिल कर सकी।

पारेख ने कहा, ‘हमने 2.9 अरब डॉलर का मुक्त नकदी प्रवाह सृजित किया। हमने अपने ग्राहकों के साथ उनकी लागत, दक्षता, ऑटोमेशन और समेकन कार्यक्रमों पर मिलकर काम किया जिससे 17.7 अरब डॉलर के बड़े सौदे हुए जो हमारे सालाना सौदों में से सबसे अधिक हैं। इससे ग्राहकों के लिए हमारी सेवा पेशकशों की प्रासंगिकता पता चलती है।’

उन्होंने कहा ‘पिछले पांच वर्षों के दौरान वित्त वर्ष 2020 से 2024 तक हमने अपनी पूंजी आवंटन नीति के अनुसार अपने शेयरधारकों को 85 प्रतिशत मुक्त नकदी प्रवाह लौटाया है, जो शेयरधारकों को 2.3 अरब डॉलर का प्रतिफल है।’

सलिल पारेख ने कहा कि वित्त वर्ष 24 के दौरान इन्फोसिस ने लगभग 11,900 कॉलेज के स्नातकों की भर्ती की और वर्ष के अंत में उसके 3,17,000 से अधिक कर्मचारी थे।

First Published - June 3, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट