facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

वाहन उद्योग में सस्ते और प्रवासी मजदूरों के घायल होने का खतरा ज्यादा

ऑटोमेटिव कौशल विकास परिषद ने प्रेस शॉप आपरेटर के लिए कम से कम आठवीं कक्षा पास की शैक्षणिक योग्यता तय की है और इसे कुशल कार्य माना गया है।

Last Updated- November 27, 2023 | 12:29 AM IST
SIAM

वाहन उद्योग में सस्ते, अकुशल व प्रवासी मजदूरों के घायल होने का खतरा अधिक है जबकि कुशल, शिक्षित व ठेके पर काम करने वाले श्रमिकों के घायल होने का खतरा अपेक्षाकृत कम है।

यह जानकारी सेफ इन इंडिया फाउंडेशन की रविवार को जारी हालिया रिपोर्ट ‘क्रश्ड’ के पांचवें सालाना अध्ययन में दी गई है। यह अध्ययन भारत के वाहन उद्योग में मजदूरों की सुरक्षा पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने दुर्घटनाओं में 8,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले श्रमिकों को औसतन 2.34 उंगलियां खोनी पड़ीं जबकि 20,000 रुपये से अधिक कमाने वाले श्रमिकों को औसतन 1.6 उंगलियां खोनी पड़ीं।

मशीन के बीच दबने की उंगलियां आने की दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों को औसतन दो उंगलियां (2.01) खोनी पड़ीं। आय और दुर्घटना के प्रकोप के बीच सीधा संबंध है।

एसआईआईएफ के वरिष्ठ सलाहकार वीएन सरोजा ने इस रिपोर्ट को जारी करने के कार्यक्रम में कहा कि कम पारिश्रमिक व अकुशल प्रवासी मजदूरों को शरीर के अंग खोने का खतरा ज्यादा है। इसका कारण यह है कि कंपनियों ने इन श्रमिकों के प्रशिक्षण पर पर्याप्त निवेश नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर प्रवासी अशिक्षित मजदूर फैक्टरी में पावर प्रेस और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित नहीं होते हैं और उन्हें अत्यधिक हानि का सामना करना पड़ता है। प्रवासी अशिक्षित मजदूरों को ज्यादातर सरकारी नियमों की अवहेलना की स्थिति में काम करना पड़ता है।’

ऑटोमेटिव कौशल विकास परिषद ने प्रेस शॉप आपरेटर के लिए कम से कम आठवीं कक्षा पास की शैक्षणिक योग्यता तय की है और इसे कुशल कार्य माना गया है।

भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वाहन क्षेत्र की हिस्सेदारी सात फीसदी से अधिक है। वाहन क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से 80 लाख और अप्रत्यक्ष रूप से 2.9 करोड़ श्रमिक कार्यरत हैं।

भारतीय ऑटोमोबाइनल निर्माताओं की सोसायटी (सायाम) का अनुमान है कि वर्ष 2026 तक भारत की जीडीपी में वाहन क्षेत्र का योगदान 12 फीसदी होगा और इसमें करीब 10.2 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष योगदान मिलेगा।

रिपोर्ट के अनुसार आधे से अधिक मामलों (57 फीसदी) में श्रमिक के घायल होने पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में फर्जी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। इससे कानूनी कार्रवाई के दौरान श्रमिक का मामला कमजोर पड़ जाता है।राजौरा ने बताया, ‘बड़े ब्रांड वाली कंपनियों की उत्पादन इकाइयों में दुर्घटनाएं होती हैं।

अमूमन आधी दुर्घटनाएं मशीनों के समुचित ढंग से काम नहीं करने के कारण होती हैं। ज्यादातर मामलों में नियोक्ता दुर्घटना के बारे में गलत सूचना मुहैया करवाता है। इन सभी के कारण श्रमिकों को मुआवजे के लिए दावा करना आसान हो जाता है।’

ज्यादातर दुर्घटना मामलों में ईएसआईसी का ई पहचान कार्ड बाद में मुहैया करवाया जाता है जबकि ईएसआईसी के नियम के अनुसार नौकरी के पहले दिन ही यह कार्ड मुहैया करवाया जाए।

First Published - November 27, 2023 | 12:29 AM IST

संबंधित पोस्ट