facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

PhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरिया

PhysicsWallah IPO: ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के फाउंडर आलख पांडे और प्रतीक बूभ अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये रखा है।

Last Updated- November 11, 2025 | 10:40 AM IST
PhysicsWallah IPO

PhysicsWallah IPO: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए मंगलवार (11 नवंबर) से खुल गया। निवेशल गुरुवार तक इस इश्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से ₹3,480 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ के तहत 3,100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। साथी ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के फाउंडर आलख पांडे और प्रतीक बूभ अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

फिजिक्सवाला ने इश्यू का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs), 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) और 10 प्रतिशत का हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

PhysicsWallah IPO GMP

ग्रे मार्केट में फिजिक्सवाला आईपीओ को लेकर खास उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है। अनौपचारिक बाजारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, मंगलवार (11 नवंबर) को फिजिक्सवाला के नॉन-लिस्टेड शेयर 109 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह 109 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में बिलकुल सपाट है।

यह भी पढ़ें: Rapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारी

Physicswallah आईपीओ: ब्रोकरेज हाउस की राय

एसबीआई सिक्योरिटीज

एसबीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने बताया कि फिजिक्सवालाएक अग्रणी एडटेक कंपनी है। इसके 1.37 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं। कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में राजस्व और ईबिट्डा (EBITDA) में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। हालांकि घटते डिप्रिसिएशन और एसेट इम्पेयरमेंट के कारण इसका घाटा बढ़ा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, 109 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह इश्यू पोस्ट-इश्यू कैपिटल के आधार पर 9.7x EV/Sales मल्टिपल पर वैल्यूड है, जो उचित माना जा सकता है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस इश्यू पर ‘न्यूट्रल’ (Neutral) रेटिंग दी है और कहा है कि वह लिस्टिंग के बाद कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखेगी।

आनंद राठी रिसर्च

आनंद राठी के विश्लेषकों ने इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ (Subscribe – Long Term) की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से वैल्यूड (फुली प्राइस्ड) दिखता है। ब्रोकरेज ने कहा कि अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 10.8x FY25 P/S पर है।

यह भी पढ़ें: InCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजना

PhysicsWallah IPO Details

आईपीओ खुलने की तारीख 11 नवंबर 2025 मंगलवार
आईपीओ बंद होने की तारीख 13 नवंबर 2025 गुरुवार
अनुमानित अलॉटमेंट डेट 14 नवंबर 2025 शुक्रवार
रिफंड की प्रक्रिया शुरू 17 नवंबर 2025 सोमवार
डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट 17 नवंबर 2025 सोमवार
अनुमानित लिस्टिंग तिथि 18 नवंबर 2025 मंगलवार
यूपीआई मैंडेट कन्फर्मेशन की अंतिम समय सीमा 13 नवंबर 2025 गुरुवार

कहा होगा फंड का इस्तेमाल ?

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी अपने नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों के फिटआउट्स के लिए शुद्ध फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 460.1 करोड़ रुपये का उपयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए करेगी। वहीं, पहले से पहचाने गए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों के लीज भुगतान के लिए 548.3 करोड़ रुपये अलॉट किए जाएंगे।

इसके अलावा कंपनी अपनी सहायक कंपनियों ज़ायलम लर्निंग (Xylem Learning) में 4.2 करोड़ रुपये और उत्कर्ष क्लासेस एंड एडटेक (Utkarsh Classes & Edutech) में ₹28 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी सर्वर और क्लाउड से जुड़ी खर्चों के लिए 200.1 करोड़ रुपये, मार्केटिंग प्रोजेक्ट्स के लिए 710 करोड़ रुपये और उत्कर्ष क्लासेस एंड एडटेक में अतिरिक्त हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए 26.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी। शेष राशि का उपयोग कंपनी इन-आर्गेनिक ग्रोथ (inorganic growth) और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

First Published - November 11, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट