टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) की लिस्टिंग अब बस एक दिन दूर है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि TMCV के शेयर 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। यह कदम टाटा मोटर्स के डिमर्जर का अहम हिस्सा है। अब कंपनी के दो अलग हिस्से हो गए हैं। एक हिस्सा पैसेंजर व्हीकल (PV) यानी कारों का कारोबार संभालेगा, और दूसरा हिस्सा कमर्शियल व्हीकल (CV) यानी ट्रक और बसों का कारोबार चलाएगा। इससे दोनों कारोबार अपने-अपने काम पर अलग से ध्यान दे पाएंगे।
कंपनी को BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज), दोनों से अपने शेयर लिस्ट करने और कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) ने कहा, “TMCV को बीएसई और एनएसई दोनों से मंजूरी मिल गई है, और इसके शेयरों की ट्रेडिंग 12 नवंबर से शुरू होगी।” यह मंजूरी टाटा मोटर्स के विभाजन के बाद की एक बड़ी औपचारिक प्रक्रिया है। अब कंपनी के पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल दोनों कारोबार अलग-अलग और स्वतंत्र रूप से बाजार में काम कर सकेंगे।
बीएसई के नोटिस के अनुसार, टाटा मोटर्स CV के शेयर ‘T ग्रुप कैटेगरी’ में लिस्ट होंगे। हर शेयर का मूल्य ₹2 तय किया गया है। डिमर्जर योजना के तहत, टाटा मोटर्स CV अपने पुराने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में शेयर देगी। टाटा मोटर्स लिमिटेड के हर एक शेयर पर TMCV का एक शेयर मिलेगा।
कुल मिलाकर कंपनी करीब 3.68 अरब (3.68 बिलियन) शेयर जारी करेगी। इससे कंपनी की कुल पूंजी ₹7,36.47 करोड़ हो जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि उसकी दो ग्रुप कंपनियों- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPL) और TMPVL के विलय से कोई नया शेयर नहीं दिया जाएगा, क्योंकि यह विलय सिर्फ ग्रुप के अंदर हुआ है।
टाटा मोटर्स का विभाजन 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ। इसके बाद कंपनी दो हिस्सों में बंट गई। पहला हिस्सा है टाटा मोटर्स PV, जो कारें और इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) बनाता है। इसमें जगुआर लैंड रोवर (JLR) भी शामिल है। दूसरा हिस्सा है टाटा मोटर्स CV, जो ट्रक, बस और दूसरी बड़ी गाड़ियां बनाती है। कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रखी थी। इस दिन तक जिन लोगों के पास टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें एक के बदले एक नया शेयर टाटा मोटर्स CV का मिला।
टाटा मोटर्स CV की लिस्टिंग कीमत को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है। 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों में हुई एक खास प्री-लिस्टिंग ट्रेडिंग में टाटा मोटर्स PV के शेयर की कीमत ₹400 प्रति शेयर, जबकि टाटा मोटर्स CV की कीमत ₹261 प्रति शेयर तय हुई थी। हालांकि, कई विशेषज्ञों का मानना है कि असली लिस्टिंग के दिन यह कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, टाटा मोटर्स CV का सही मूल्य ₹320 से ₹470 प्रति शेयर के बीच रह सकता है। इसका मतलब है कि निवेशकों को शेयर की कीमत में अच्छे बढ़त की उम्मीद है।
मार्केट के जानकारों का कहना है कि यह विभाजन (डिमर्जर) टाटा मोटर्स और उसके निवेशकों के लिए फायदे का सौदा है। इससे कंपनी के दोनों हिस्से अब अपने-अपने काम पर अलग-अलग ध्यान दे पाएंगे। पैसेंजर व्हीकल (PV) वाला हिस्सा अब इलेक्ट्रिक और लग्जरी कारों पर ध्यान देगा, जबकि कमर्शियल व्हीकल (CV) वाला हिस्सा ट्रक, बस और माल ढोने वाली गाड़ियों के कारोबार को आगे बढ़ाएगा। इस बदलाव से दोनों कंपनियों को तेजी से बढ़ने और अपने काम में ज्यादा फोकस करने का मौका मिलेगा।