facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्ते

Stock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचे

Stock Market Today: खुलने के कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गए। ट्रंप के भारत के साथ ट्रीड डील के संकेतों के बावजूद बाजार में तेजी नहीं दिख रही है।

Last Updated- November 11, 2025 | 9:32 AM IST
stock market today
Representative Image

Stock Market Market, November 11: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (11 नवंबर) को हरे निशान में खुले। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गए। ट्रंप के भारत के साथ ट्रीड डील के संकेतों के बावजूद बाजार में तेजी नहीं दिख रही है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 83,671 पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:23 बजे यह 133.45 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट लेकर 83,401.90 पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,617 अंक पर खुला लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। सुबह 9:26 बजे यह 46.05 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,526 पर ट्रेड कर रहा था।

भारत-अमेरिका में ट्रीड डील जल्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने संकेत दिया है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली एक नयी ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) समय आने पर घटाए जा सकते हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी सेर्जियो गोर, जो भारत में नए अमेरिकी राजदूत नियुक्त हुए हैं, को शपथ दिलाते समय की।

उन्होंने कहा, ”हम भारत के साथ एक समझौते पर काम कर रहे हैं, जो पहले से बिल्कुल अलग होगा। उन्हें अभी मैं पसंद नहीं हूं, लेकिन वे फिर से मुझे पसंद करेंगे। हम एक निष्पक्ष सौदा कर रहे हैं। वे अच्छी तरह बातचीत करते हैं, इसलिए सेर्जियो, तुम्हें इस पर बारीकी से ध्यान देना होगा। मुझे लगता है हम सभी के लिए उपयुक्त कुछ हासिल करने के करीब हैं।”

Global Markets

वैश्विक संकेतों के मुताबिक एशियाई बाजार भी तेजी में रहे। जापान का निक्की 225 0.56% ऊपर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.24% बढ़ा और हांगकांग का हांगसेंग 0.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

वॉल स्ट्रीट में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। खासकर Nvidia और Palantir जैसी एआई-केंद्रित कंपनियों के शेयरों में मजबूत उछाल ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। अमेरिकी सरकारी शटडाउन के खत्म होने की संभावनाओं ने भी बाजार को सहारा दिया। S&P 500 1.54% और Nasdaq 2.27% बढ़ा, जबकि Dow Jones 0.81% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

IPO अपडेट 

मुख्य आईपीओ सेक्टर में PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। SME सेक्टर में Workmates Core2Cloud Solution और Mahamaya Lifesciences के आईपीओ  पर बोली शुरू होगी।

Q2 Results Today

आज कई बड़ी कंपनियों के वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे घोषित होने वाले हैं। इनमें बजाज फिनसर्व, टाटा पावर, बायोकॉन, बॉश, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बलरामपुर चीनी मिल्स, भारत फोर्ज, बिकाजी फूड्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनोलेक्स केबल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, अपीजे सुरेन्द्र पार्क होटल्स, रेल विकास निगम, थर्मैक्स, टॉरेंट पावर, ट्रुअल्ट बायोएनर्जी, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज जैसी कंपनियां शामिल हैं।

First Published - November 11, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट