facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Dharmendra Health Update: हेमा मालिनी और Esha Deol ने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर दी जानकारी, निधन की झूठी खबरों पर लगाई फटकार

Dharmendra Health Update: अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति की मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है।

Last Updated- November 11, 2025 | 2:07 PM IST
Actor Dharmendra
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र की हालत फिलहाल गंभीर है, लेकिन स्थिर बनी हुई है। उनकी बेटी एशा देओल ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को खारिज करते हुए लिखा, “मीडिया बहुत अधिक सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता स्थिर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारी परिवार को प्राइवेसी दें। पापा के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

हेमा मालिनी ने अपने पति की मौत की अफवाहों को किया खारिज

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति की मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है वह क्षम्य नहीं है! जिम्मेदार चैनल कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज कर रहा है और स्वस्थ हो रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार को उनकी गोपनीयता का सम्मान दें।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र का परिवार  उनकी एक बेटी के अमेरिका से आने का इंतजार कर रहा है।

अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले सप्ताह भी वे अस्पताल में सामान्य जांच के लिए आए थे। अस्पताल में उनका दिनभर परिवार से मुलाकात रही, जिसमें उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल शामिल थे। इसके अलावा बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे।

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर हेमा मालिनी ने किया था पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 10 नवंबर की शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र की मुस्कुराती हुई फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता की। वह इस समय लगातार निगरानी में हैं। हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से प्रार्थना करने की अपील करती हूं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं।”

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

89 साल के धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। अपने 7 दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनके डायलॉग्स आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं, जिनमें शोले का “बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना” सबसे ज्यादा हिट रहा।

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म

धर्मेंद्र भले ही 89 साल के हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी सक्रिय हैं। हाल ही में उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों… में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में देखा गया। उनकी आगामी फिल्म ‘अगस्त्य नंदा की इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसे उनके फैंस बेसब्री से देख रहे हैं।

First Published - November 11, 2025 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट