facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

Year Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखा

OTT को लेकर रिपोर्ट में यह भी तथ्य सामने आया कि देशभर में सबसे ज्यादा जुड़ाव महानगरों से रहा, जिसमें दिल्ली और मुंबई प्रमुख हैं

Last Updated- December 25, 2025 | 8:28 PM IST
OTT viewing trends India 2025

Year Ender 2025: भारतीय दर्शकों ने 2025 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अनेक फिल्म देखीं, जिनमें अमिताभ बच्चन की “डॉन” और राज कपूर की “मेरा नाम जोकर” से लेकर आमिर खान की “सरफरोश” और संजय दत्त की “मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.” जैसी फिल्म शामिल रहीं। अल्ट्रा मीडिया की 2025 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दर्शकों ने व्यापक तौर पर फिल्में देखी और इनमें 2000 के बाद की हिंदी की लोकप्रिय फिल्में विशेष तौर पर शामिल रहीं।

OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया

अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने ‘द अल्ट्रा मीडिया ओटीटी इंसाइट्स रिपोर्ट 2025’ जारी की, जिसमें आंकड़ों के आधार पर यह बताया गया है कि इस साल भारतीय दर्शकों ने डिजिटल माध्यमों पर कौन सी फिल्में सबसे अधिक देखीं। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 2000 के बाद की हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दर्शकों की रुचि देखने को मिली। दर्शकों ने सबसे ज्यादा इस दौर की फिल्म देखीं।

रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद सबसे ज्यादा 1990 के दशक की फिल्म देखी गईं, जबकि 1950 से 1970 के दशक की फिल्मों की ओर भी काफी दर्शक आकर्षित हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1980 से पहले की क्लासिक हिंदी फिल्मों में “डॉन”, “अमर प्रेम”, “बॉबी”, “आराधना” और “मेरा नाम जोकर” 2025 में अल्ट्रा प्ले पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पांच फिल्में बनीं।

Also Read: Year Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पार

OTT पर क्लासिक और 2000s फिल्मों का दबदबा

रिपोर्ट के अनुसार, 1990 से 2000 की शुरुआत की फिल्मों में “मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस”, “अंदाज अपना अपना”, “तेजाब”, “सरफरोश”, “कोई… मिल गया”, “खलनायक”, “करण अर्जुन” और “घायल” सबसे अधिक देखी गई। ओटीटी को लेकर रिपोर्ट में यह भी तथ्य सामने आया कि देशभर में सबसे अधिक जुड़ाव महानगरों से रहा, जिसमें दिल्ली और मुंबई प्रमुख हैं, इसके बाद पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर और पटना का स्थान रहा।

क्षेत्रों के अनुसार दर्शकों का स्पष्ट झुकाव 2000 के बाद की बेहद लोकप्रिय, एक्शन-थ्रिलर, दक्षिण भारतीय की डब फिल्मों और ‘क्लासिक’ हिंदी फिल्मों की ओर देखा गया। अल्ट्रा मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह आंकड़ा दर्शकों के ‘क्लासिक फिल्मों और फिर से सहेजी गई फिल्मों’ के प्रति बढ़ते प्रेम को दर्शाता है।

(PTI  इनपुट के साथ)

First Published - December 25, 2025 | 8:22 PM IST

संबंधित पोस्ट