facebookmetapixel
Groww IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹114 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को हर लॉट पर ₹2100 का फायदाGold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पार

₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्स

गुजरात पिपावाव पोर्ट, कावेरी सीड कंपनी, सिम्फनी, सैजिलिटी और एलीटेकॉन इंटरनेशनल दे रही हैं इंटरिम डिविडेंड; 12 नवंबर से पहले शेयर खरीदने पर मिलेगा फायदा।

Last Updated- November 11, 2025 | 9:07 AM IST
Mastek Dividend Stocks

अगर आप शेयरों से डिविडेंडकमाना चाहते हैं, तो आज कुछ कंपनियों पर ध्यान देना जरूरी है। एलीटेकॉन इंटरनेशनल, गुजरात पिपावाव पोर्ट, कावेरी सीड कंपनी, सैजिलिटी और सिम्फनी – इन पांच कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

बीएसई के अनुसार, ये सभी कंपनियां 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इसका मतलब है कि अगर आप इन कंपनियों का डिविडेंड चाहते हैं, तो आपको इनके शेयर 12 नवंबर से पहले खरीदकर अपने नाम पर रखने होंगे। सभी कंपनियों की रिकॉर्ड डेट भी 12 नवंबर ही है।

कौन-सी कंपनी दे रही है कितना डिविडेंड?

कंपनी का नाम एक्स-डेट डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
Elitecon International 12 नवंबर 2025 ₹0.05 प्रति शेयर 12 नवंबर 2025
Gujarat Pipavav Port 12 नवंबर 2025 ₹5.40 प्रति शेयर 12 नवंबर 2025
Kaveri Seed Company 12 नवंबर 2025 ₹5 प्रति शेयर 12 नवंबर 2025
Sagility 12 नवंबर 2025 ₹0.05 प्रति शेयर 12 नवंबर 2025
Symphony 12 नवंबर 2025 ₹1 प्रति शेयर 12 नवंबर 2025

इनमें सबसे ज्यादा डिविडेंड गुजरात पिपावाव पोर्ट दे रही है। इस कंपनी ने ₹5.40 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। उसके बाद कावेरी सीड कंपनी ₹5 प्रति शेयर दे रही है। सिम्फनी ₹1 प्रति शेयर देगी, जबकि सैजिलिटी और एलीटेकॉन इंटरनेशनल ₹0.05 प्रति शेयर का छोटा डिविडेंड देंगी।

और किन कंपनियों पर नजर रखें?

इनके अलावा कुछ और कंपनियां भी आज यानी 11 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। ये कंपनियां हैं- Astral, Chalet Hotels, Chambal Fertilisers, Garden Reach Shipbuilders, Indian Metals & Ferro Alloys, Metropolis Healthcare, Nuvama Wealth Management, Saregama India, Siyaram Silk Mills और Steelcast।

इनमें सबसे बड़ा डिविडेंड Nuvama Wealth Management दे रही है। जो ₹70 प्रति शेयर है।
Garden Reach Shipbuilders ₹5.75 प्रति शेयर,
Chambal Fertilisers और Indian Metals ₹5 प्रति शेयर,
Saregama India ₹4.50 प्रति शेयर,
Metropolis Healthcare और Siyaram Silk Mills ₹4 प्रति शेयर,
Astral ₹1.50 प्रति शेयर,
Chalet Hotels ₹1 प्रति शेयर,
और Steelcast ₹0.36 प्रति शेयर का डिविडेंड देंगी।

निवेशकों के लिए कुछ ध्यान देने वाली बातें

अगर आप इन कंपनियों के शेयर रखते हैं या खरीदने की सोच रहे हैं, तो याद रखें। आपको 12 नवंबर से पहले शेयर खरीदने होंगे, तभी आपको डिविडेंड का पैसा मिलेगा।

First Published - November 11, 2025 | 9:07 AM IST

संबंधित पोस्ट