Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके के बाद अमेरिका के भारत में स्थित दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए सतर्कता अलर्ट जारी किया है। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई और 24 से अधिक लोग घायल हुए। दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर भारत में मौजूद कौंसल जनरल के फोन नंबर अपडेट किए हैं और अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी है कि वे लाल किला और चांदनी चौक के आसपास यात्रा करने से बचें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें, अपने आसपास के माहौल पर ध्यान दें और पर्यटकों द्वारा अक्सर जाने वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
#WATCH | दिल्ली: कल शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई।
FSL और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। pic.twitter.com/XwRa5qo7FW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे गंभीर आतंकी घटना मानते हुए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16 और 18 तथा Explosive Substances Act की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया। धमाके के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, बिहार, हरियाणा और चंडीगढ़ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
11 नवंबर को शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सब्जी मंडी मार्ग स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी Hyundai i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 24 से अधिक लोग घायल हुए। धमाके में आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस घटना की जांच सभी संभावित एंगल से की जा रही है। उन्होंने बताया, “अभी यह कहना मुश्किल है कि विस्फोट की वजह क्या थी। जब तक एफएसएल और एनएसजी की रिपोर्ट नहीं आती, कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी। हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।” अमित शाह ने लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और बाद में धमाका स्थल का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर जांच में जुटी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “दिल्ली में हुए विस्फोट में लोगों की मौत से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। विस्फोट स्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की। मैं उनके शीघ्र… pic.twitter.com/9gxMiPiMxI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके के बाद ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, उनके प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और बताया कि प्रभावित लोगों की मदद संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना की स्थिति की समीक्षा उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ की।
जांच में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके से कुछ मिनट पहले एक काले मास्क वाला व्यक्ति उसी Hyundai i20 (नंबर HR26CE7674) को चलाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस अब इस व्यक्ति की पहचान और उसके रूट की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर सभी जिलों में पुलिस सतर्क कर दी गई है। उन्होंने कहा, “संवेदनशील जिलों, सीमावर्ती क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर गश्त बढ़ा दी गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।”
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी अन्य कारण से हुआ। अभी तक किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया गया है।