facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

बिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पति

बिहार चुनाव में उम्मीदवारों की संपत्ति के आंकड़ों का खुलासा किया गया है जिसमें 43 प्रतिशत प्रत्याशियों के करोड़पति होने की पुष्टि की गई है और संपत्ति में भारी वृद्धि दर्ज हुई

Last Updated- November 10, 2025 | 11:03 PM IST
Voter
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनीतिक किस्मत आजमा रहे कुल उम्मीदवारों में 43 प्रतिशत करोड़पति हैं। पहले चरण में 1 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले प्रत्याशियों का आंकड़ा लगभग 40 प्रतिशत था। विशेष बात यह है कि अंतिम चरण में 16 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके पास 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। आंकड़ों के मुताबिक विकासशील इंसान पार्टी के रण कौशल प्रताप सिंह 368 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे धनी प्रत्याशी हैं। इसके बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नीतीश कुमार का नंबर है जिनके पास 250 करोड़ रुपये की जायदाद है जबकि 170 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर भाजपा के कुमार प्रणय हैं।

पिछले दो दशक के दौरान राज्य में पांच विधान सभा चुनाव हुए हैं। इनमें करोड़पति उम्मीदवारों का अनुपात लगभग बीस गुना बढ़ गया है। थोक मूल्य सूचकांक-आधारित मुद्रास्फीति दर के आधार पर आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 2025 के एक करोड़ रुपये मोटे तौर पर 2005 के 55.4 लाख रुपये के बराबर होते हैं। बिहार में 2005 के चुनाव में 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाला कोई उम्मीदवार नहीं था। इस बार ऐसे 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले चुनाव यानी 2020 में ऐसे उम्मीदवार केवल 6 ही थे, जिससे इनमें दोगुने से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

वर्ष 2015 और 2025 के बीच एक दशक में जदयू में करोड़पति प्रत्याशियों की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत हो गई है जबकि राजद में 65 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत और लोजपा में 74 प्रतिशत से बढ़कर 89 प्रतिशत हो गई।

पिछली बार जीतकर विधायक बने और इस बार फिर चुनाव लड़ने वाले नेताओं में अनंत कुमार सिंह (जदयू), अजीत शर्मा (कांग्रेस) और सिद्धार्थ सौरभ (भाजपा) की संपत्ति में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। ये आंकड़े प्रत्याशियों के हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर हैं।

First Published - November 10, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट