facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

Bihar Election Phase-1 Voting: शाम 5 बजे तक कुल 60.18% मतदान, बेगूसराय में सबसे ज्यादा वोट पड़े

Bihar Election Phase-1 Voting: शाम 5 बजे तक कुल 60.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिलों में सबसे अधिक मतदान हुआ

Last Updated- November 06, 2025 | 6:29 PM IST
Bihar Election
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान पटना के बख्तियारपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता कतार में इंतजार करते हुए।

Bihar Election Phase-1 Voting: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार (6 अक्टूबर) को सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक कुल 60.18 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन कार्यालय से यह जानकारी मिली।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में शामिल 18 जिलों में से बेगूसराय में सबसे अधिक 67.32 फीसदी मतदान दर्ज किया। इस आंकड़े के मुताबिक मधेपुरा (65.74 फीसदी), समस्तीपुर (65.65 फीसदी), मुजफ्फरपुर (65.23 फीसदी) और गोपालगंज (64.96 फीसदी) में भी मतदान उत्साहजनक रहा। वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान शेखपुरा (52.36 फीसदी), भोजपुर (53.24 फीसदी) और मुंगेर (54.90 फीसदी) में दर्ज किया गया।

इन आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में 55.02 फीसदी और नालंदा में 57.58 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सहरसा में (62.65), दरभंगा (58.38), सीवान (57.41), सारण (60.90), वैशाली (59.45), खगड़िया (60.65), लखीसराय (62.76) और बक्सर में 55.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान जारी है और शाम तक मतदान में और वृद्धि होने की संभावना है। आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।

इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे जिसमें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हैं।

PM मोदी ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। मैं विधानसभा चुनाव के इस चरण में सभी मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आग्रह करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार वोट डाल रहे राज्य के मेरे सभी युवा मित्रों को मेरी विशेष बधाई। याद रखें: पहले वोट, फिर जलपान।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मतदाताओं से ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया और पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को बधाई दी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी बिहार के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं एवं युवाओं! आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने लोकतंत्र, संविधान व वोट के अधिकार की रक्षा के लिए वोट कीजिए।’’

राघोपुर सीट से हैट्रिक की तैयारी में तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की और कहा, ‘‘लोकतंत्र, संविधान और मानवता के लिए मतदान महत्वपूर्ण है।’’ यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तेजस्वी की मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था।

नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला

पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 16 मंत्रियों की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 11 और जनता दल (यूनाइटेड) के पांच मंत्री शामिल हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

नीतीश सरकार के मंत्री  विधानसभा सीट
भाजपा नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीवान
सड़क निर्माण नितिन नवीन बांकीपुर
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय
नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा (जाले) दरभंगा
राजस्व मंत्री संजय सरावगी दरभंगा (शहर)
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी
पर्यटन मंत्री राजू कुमार साहेबगंज
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू अमनौर
पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार बिहारशरीफ
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बछवाड़ा
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सराय रंजन
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी बहादुरपुर
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी कल्याणपुर
मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा सोनबरसा

चर्चित उम्मीदवार

  • भाजपा से युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर (अलीनगर)
  • राजद से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (छपरा)
  • जन सुराज पार्टी से गायक रितेश पांडे (करगहर)
  • मोकामा सीट से जेल में बंद जद(यू) उम्मीदवार अनंत सिंह का मुकाबला राजद की वीणा देवी से है, जो बाहुबली नेता सूरज भान की पत्नी हैं।

दीघा (पटना) में सबसे ज्यादा मतदाता

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा। इनमें दीघा (पटना) में सबसे अधिक 4.58 लाख मतदाता हैं, जबकि बरबीघा (शेखपुरा) में सबसे कम 2.32 लाख मतदाता हैं। कुरहनी और मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 20-20 उम्मीदवार हैं, जबकि भोरे, अलौली और परबत्‍ता में केवल पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

कुल मतदाताओं में से 10.72 लाख नए मतदाता हैं, जबकि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7.38 लाख है। आयोग ने बूथों पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई वीआईएस पर्ची की सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से मतदान रिपोर्टिंग जैसे नवाचारों को लागू किया है। पहले चरण के लिए 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश, तेजस्वी समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान करने से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है।” उन्होंने बख्तियारपुर में अपना वोट डाला।

  • राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर मतदान किया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी लोगों से “मतदान कर बदलाव लाने” की अपील की और अपने दोनों पुत्रों तेजस्वी तथा तेज प्रताप को सफलता की शुभकामनाएं दीं।

  • तेज प्रताप यादव, जो जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और हसनपुर के मौजूदा विधायक हैं, ने भी वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा, “बिहार के सभी लोग वोट करें, हर वोट महत्वपूर्ण है।” तेज प्रताप इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से उन्होंने 2015 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने वैशाली में मतदान करने के बाद कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है — ‘पहले मतदान, फिर जलपान’। चुनाव के दिन हमें बाकी सभी कार्य छोड़कर मतदान को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
  • गायक से नेता बने राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा में मतदान किया, जबकि भाजपा नेता बिखु भाई दलसानिया ने भी सुबह-सुबह मतदान किया।
  • वैशाली जिले में एक प्रत्याशी मतदान केंद्र तक भैंस की सवारी करते हुए पहुंचे और लोगों से भी मतदान की अपील की।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में मतदान करने के बाद कहा कि बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान की जांच ‘वोट चोरी’ रोकने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, “यह धार्मिक पक्षपात नहीं है… हम पाकिस्तान में नहीं रहते। न बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी और न ही यहां शरीया कानून लागू होगा।”
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने भी राज्यवासियों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसी के माध्यम से लोकतंत्र का महान उत्सव मनाया जाता है। बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, इसकी मिट्टी के हर कण में लोकतांत्रिक भावना और समर्पण बसा है।”

इनपुट: एजेंसियां

First Published - November 6, 2025 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट