facebookmetapixel
FTA की डगर नहीं आसान! नीलेश शाह बोले- भारत-ईयू करार को जमीन पर उतरने में लगेगा वक्तओडिशा में हिंडाल्को का मेगा विस्तार: ₹21,000 करोड़ का निवेश, 15,000 नई नौकरियों का खुलेगा रास्ताभारत-ईयू की नई रणनीतिक साझेदारी: टेक्नॉलजी, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारQ3 Results: VI, माइंडस्पेस रीट, टाटा कंज्यूमर से लेकर एशियन पेंट्स तक; किस कंपनी का कैसा रहा हाल?India-EU FTA: यूरोपीय बाजार तक देसी दवा, चिकित्सा उपकरण फर्मों की होगी तरजीही पहुंचIndia-EU FTA में कार्बन नियमों पर राहत नहीं, CBAM छूट में समान व्यवहार का आश्वासन मिलाअश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान: भारत में शुरू होंगी 50 फैबलेस कंपनियां, चिप डिजाइन का बनेगा ग्लोबल हबआसमान में उड़ेगा ‘मेड इन इंडिया’ विमान: अदाणी डिफेंस और ब्राजील की एम्ब्रेयर के बीच ऐतिहासिक समझौतासमुद्री सुरक्षा से साइबर खतरों तक सहयोग मजबूत: भारत-ईयू के बीच हुआ पहला विस्तृत रक्षा व सुरक्षा करार India-EU FTA पर मुहर: वैश्विक व्यापार में नई शुरुआत, अब असली परीक्षा सुधारों की

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरत

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के चुनावी वादों को खोखला बताया, और कहा कि इन्हें पूरा करने के लिए सरकार को 7 लाख करोड़ रुपये चाहिए

Last Updated- September 28, 2025 | 4:41 PM IST
Tejashwi Yadav
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना नामुमकिन है। तेजस्वी का दावा है कि इन वादों को पूरा करने के लिए 7 लाख करोड़ रुपये चाहिए, जो बिहार सरकार के पास नहीं हैं। उन्होंने नीतीश सरकार को “नकलची” तक कह डाला और आरोप लगाया कि सरकार उनके पुराने वादों की नकल कर रही है।

तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “चुनाव नजदीक आते ही नीतीश सरकार ने ढेर सारी घोषणाएं कर दीं। लेकिन इन वादों को पूरा करने के लिए 7 लाख करोड़ रुपये चाहिए। सरकार के पास इतना पैसा कहां है? ये बस लोगों को लुभाने के लिए खोखले वादे कर रहे हैं।”

नकल और सियासी चाल का आरोप

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर उनके वादों की नकल करने का इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा, “जो भी घोषणाएं सरकार कर रही है, वो सब मेरे पहले किए वादों की कॉपी हैं। लेकिन हम तैयार हैं। हमारे पास एक बैकअप प्लान है। जैसे ही चुनाव की तारीखें घोषित होंगी और आचार संहिता लागू होगी, हम अपनी रणनीति खुलकर सामने लाएंगे।” तेजस्वी ने ये भी साफ किया कि उनकी पार्टी NDA को सियासी तौर पर मात देने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

Also Read: चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने की नई योजनाओं की बरसात, विपक्ष ने कहा: हमारी नकल कर रहे

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने एक पुराना वीडियो दिखाया, जिसमें मोदी बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते नजर आए। तेजस्वी ने सवाल उठाया, “अब मोदी जी NDA के साथ गठबंधन में हैं। वो भ्रष्टाचार पर इतना बोलते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने बिहार के भ्रष्टाचार के मामलों में क्या कार्रवाई की?”

क्रिकेट पर भी बोले तेजस्वी

राजनीति के अलावा तेजस्वी ने दुबई में होने वाले एशिया कप फाइनल पर भी बात की। क्रिकेट के शौकीन तेजस्वी ने भारत की जीत पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “आज एशिया कप फाइनल है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है। हम सबको पता है कि नतीजा क्या होगा।” बता दें कि 35 साल के तेजस्वी पहले IPL में खेल चुके हैं और अब राजनीति में सक्रिय हैं।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - September 28, 2025 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट