आने वाले 4 साल में पुणे के ऑटोमेटिव क्षेत्र में होने वाले 10,000 करोड़ रुपये के निवेश को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की योजना बनाई है।
इसके लिए सरकार ने तालेगांव, चाकन और रंजनगांव को जोड़ने के लिए सिक्स लेन हाईवे बनाने का फैसला किया है। इस हाईवे को पीडब्ल्यूडी बनाएगा। इस पर राज्य सरकार लगभग 1,200 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसका नाम पूर्वी बाईपास पुणे सिटी रखा जाएगा।
पुणे बिजली और बाकी बुनियादी सुविधाओं के साथ यातायात भी नगरवासियों , कारोबारी और औद्योगिक घरानों के निशाने पर रहा है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम पहले भी पश्चिमी बाईपास पुणे सिटी का निर्माण कर चुकी है।
पिछले चार साल में पुणे के पास के छोटे कस्बे तालेगांव, चाकन, देहु और रंजनगांव में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने निर्माण इकाइयां लगाई हैं।
