शेयर बाजार

Q3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Q3 Results 2026: टीसीएस, एचसीएल टेक और आनंद राठी सहित कई प्रमुख कंपनियां आज अपने नतीजे घोषित करेंगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 12, 2026 | 10:10 AM IST

Q3 Results Today: आईटी कंपनियों के नतीजे शुरू होने के साथ तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों का सीजन सोमवार से आधिकारिक तौर पर शुरू होने जा रहा है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HCL टेक्नोलॉजीज आज दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित करेंगी।

एनालिस्ट और निवेशक वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इसकी वजह 22 सितंबर 2025 को घोषित जीएसटी कटौती और वैश्विक स्तर पर काम करने वाली कंपनियों पर भू-राजनीतिक अनिश्चितता के असर से जुड़े संकेत हैं।

बीएसई के अर्निंग्स कैलेंडर के मुताबिक, इस हफ्ते 31 दिसंबर 2026 को खत्म हुई तिमाही के लिए 120 से ज़्यादा कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी। टीसीएस, एचसीएल टेक और आनंद राठी जैसी बड़ी कंपनियां सोमवार को नतीजे घोषित करने वाली हैं।

TCS Q3 Results Preview

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, टीसीएस की आय में तिमाही आधार पर करीब 2.6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस बढ़त को बीएफसीआई और हाई-टेक सेक्टर से मिले बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ क्रॉस-करेंसी मूवमेंट का भी सहारा मिलेगा।

ब्रोकरेज का मानना है कि वेतन बढ़ोतरी, ज्यादा निवेश और कम वीकडेस के कारण एबीट मार्जिन में करीब 28 बेसिस पॉइंट की गिरावट आ सकती है। निवेशकों की नजर डील TCV/पाइपलाइन, बिज़नेस वर्टिकल्स के आउटलुक और BSNL के एडवांस परचेज़ ऑर्डर डील पर रहेगी।

HCL Q3 Results Preview

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, एचसीएल टेक ने अपनी ग्रोथ की रफ्तार बनाए रखी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 4.5% की बढ़त होगी, जो इसके ER&D और सॉफ्टवेयर सेगमेंट में मौसमी मजबूती के चलते आएगी।

सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एस एजुकेयर लिमिटेड

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड

कॉन्टिनेंटल केमिकल्स लिमिटेड

सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड

जीजी ऑटो लिमिटेड

जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड

गुजरात होटल्स लिमिटेड

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

लोटस चॉकलेट लिमिटेड

महिंद्रा स्कूटर्स लिमिटेड

नेट्लिंक सॉल्यूशंस लिमिटेड

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड

प्रीमियर पॉलीफिल्म्स लिमिटेड

प्योर ट्रॉपिकल फूड्स लिमिटेड

श्री राज ऑयल लिमिटेड

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड

टिएरा डिज़ाइन लिमिटेड

First Published : January 12, 2026 | 9:53 AM IST