facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Shriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियत

NFO Alert: यह न्यू फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जनवरी से खुलेगा और 21 जनवरी को बंद हो जाएगा

Last Updated- January 12, 2026 | 4:16 PM IST
NFO Alert

NFO Alert: श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सोमवार को अपने फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए श्रीराम मनी मार्केट फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है, जो एक साल तक की मैच्योरिटी वाले हाई क्वालिटी मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी। इस फंड का मकसद नियामकीय मानकों के अनुरूप हाई लिक्विडिटी बनाए रखते हुए निवेशकों को रेगुलर इनकम प्रदान करना और रिस्क को कंट्रोल में रखना है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जनवरी से खुलेगा और 21 जनवरी को बंद हो जाएगा।

Shriram Money Market Fund की डिटेल

फंड का नाम – श्रीराम मनी मार्केट फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट स्कीम

NFO ओपन डेट – 19 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 21 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

एग्जिट लोड – कुछ नहीं

बेंचमार्क – NIFTY Money Market Index A-I (Total Return Index)

रिस्क लेवल – कम से मध्यम जोखिम (low to moderate risk)

फंड मैनेजर – अमित मोदानी और सुदीप सुरेश

Also Read: Debt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसे

क्यों निवेशकों को लुभा रहा मनी मार्केट फंड?

मनी मार्केट फंड तेजी से उन निवेशकों की पसंदीदा विकल्प के रूप में उभर रहे हैं जो अपने अतिरिक्त धन को थोड़े समय (शॉर्ट टर्म) के लिए निवेश करना चाहते हैं। ये फंड पारंपरिक बचत विकल्प की तुलना में बेहतर रिटर्न की संभावना देते हैं। साथ ही डेली लिक्विडिटी और अपेक्षाकृत कम उतार-चढ़ाव भी प्रदान करते हैं।

AMFI डेटा के अनुसार, मनी मार्केट फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 1.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर 2025 तक 3.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है यानी तीन गुना से भी ज्यादा की ग्रोथ। ऊंची ब्याज दरों और बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने अपने अतिरिक्त फंड को ज्यादा रिटर्न देने वाले, लिक्विड विकल्पों की तरफ रुख किया है।

Shriram AMC ने इस समय क्यों उतारा मनी मार्केट फंड?

नकद प्रबंधन के प्रभावी समाधानों की बढ़ती मांग के इस माहौल में, श्रीराम एएमसी ने श्रीराम मनी मार्केट फंड लॉन्च किया है, जो उसके फिक्स्ड इनकम कारोबार के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है।

श्रीराम एएमसी के एमडी और सीईओ कार्तिक एल जैन ने कहा, “अब सभी तरह के निवेशकों के लिए ‘लिक्विडिटी मैनजमेंट’ पोर्टफोलियो बनाने का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसलिए हम अपनी फिक्स्ड इनकम योजनाओं को मजबूत कर रहे हैं, ताकि बदलती कैश मैनेजमेंट जरूरतों को पूरा किया जा सके।”

Also Read: Gold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

श्रीराम मनी मार्केट फंड सेबी और आरबीआई द्वारा समय-समय पर परिभाषित किए गए मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के एक डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश करेगा, जिनका मैच्योरिटी पीरियड एक साल तक होगा। इन इंस्ट्रूमेंट्स में कमर्शियल पेपर्स, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, ट्रेजरी बिल, ट्राइपार्टी रेपो, सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो/रिवर्स रेपो आदि शामिल होंगे।

इस फंड के प्रदर्शन की तुलना निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स A-I (टोटल रिटर्न इंडेक्स) से की जाएगी।

श्रीराम एएमसी के सीनियर फंड मैनेजर अमित मोदानी ने कहा, “मनी मार्केट फंड के मैनेजमेंट में हमारा अप्रोच हाई क्वालिटी वाले इंस्ट्रूमेंट्स के चयन, सतर्क क्रेडिट मूल्यांकन और एक्टिव लिक्विडिटी मैनेजमेंट पर फोकस है। एक अच्छी तरह से डायवर्स पोर्टफोलियो बनाए रखते हुए और बाजार परिस्थितियों पर करीबी नजर रखते हुए, हमारा लक्ष्य फंड के उद्देश्यों के अनुरूप रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न प्रदान करना है। यह स्कीम मनी मार्केट निवेश के मूल सिद्धांतों- पूंजी की रक्षा, तरलता और पारदर्शिता- के अनुरूप बनी रहती है।”

₹1,000 से निवेश शुरू

निवेशक श्रीराम मनी मार्केट फंड में एकमुश्त (लंपसम) निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम आवेदन राशि ₹1,000 है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश किया जा सकता है।

इस योजना में कोई एग्जिट लोड नहीं है और नियामकीय नियमों के अनुसार रिडेम्पशन की राशि तीन कार्य दिवसों के भीतर जारी कर दी जाएगी। यह स्कीम डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में उपलब्ध होगी, केवल ग्रोथ विकल्प के साथ।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 12, 2026 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट