बाजार

HCLTech Q3FY26 Results: मुनाफा 11.2% बढ़कर ₹4,076 करोड़, रेवेन्यू भी बढ़ा, ₹12 के डिविडेंड का ऐलान

इस तिमाही में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की बदौलत कंपनी का एनुअल रेवेन्यू 15 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया है। कंपनी की नई बुकिंग 3 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रही

Published by
अंशु   
Last Updated- January 12, 2026 | 6:10 PM IST

HCLTech Q3FY26 Results: देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2026 की अक्टूबर–दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.2 फीसदी घटकर 4,076 करोड़ रुपये रह गया। नोएडा स्थित इस कंपनी का पिछले साल की इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 4,591 करोड़ रुपये था। इसी के साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 12 रुपये के इंटरिम डिविडेंड का तोहफा भी दिया।

ऑपरेशन से रेवेन्यू 13.3% बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 13.3 फीसदी बढ़कर 33,872 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 29,890 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (Q2FY26 की तुलना में), कंपनी का मुनाफा 3.7 फीसदी घटा, जबकि रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़ा।

Also Read: 5700% का तगड़ा डिविडेंड! TATA Group की कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

इस इंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है और पेमेंट की तारीख 27 जनवरी, 2026 होगी।

नई बुकिंग 3 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर

एचसीएलटेक के सीईओ और एमडी सी विजयकुमार ने कहा, “इस तिमाही में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की बदौलत हमारा एनुअल रेवेन्यू 15 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया है। हमारी नई बुकिंग 3 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रही।”

Also Read: TCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरी

उन्होंने आगे कहा कि एचसीएल सॉफ्टवेयर का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 28.1 फीसदी और स्थिर मुद्रा (कॉनस्टेंट करंसी) में सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़ा, जिसे सीजनल डिमांड और डेटा इंटेलिजेंस पोर्टफोलियो से मजबूती मिली। हम विभिन्न उद्योगों और सर्विस लाइनों में अपने ग्राहकों की बदलती एआई जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

सोमवार को बीएसई पर एचसीएल टेक के शेयर 1,668.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से 0.35 फीसदी ज्यादा है।

First Published : January 12, 2026 | 6:07 PM IST