प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
TATA ग्रुप की और देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने शेयधारकों के लिए अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है, जिससे निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न मिलने वाला है।
TCS ने अपने डिविडेंड में कुल दो पैकेज को शामिल किया है, जिसमें 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। यानि की शेयरधारकों को कुल 57 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। TCS के शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये हैं, जिसके हिसाब से यह 5700 फीसदी बैठता है। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय किया गया है और भुगतान की तारीख 3 फरवरी रखी गई है।
यह डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को मिलेगा जो पात्र हैं।
FY26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 14 फीसदी कम होकर 10,657 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, सितंबर तिमाही (पिछली तिमाही) में यह आंकड़ा 12,075 करोड़ रुपये था।
हालांकि, अच्छी बात यह रही कि कंपनी का ऑपरेशंस से राजस्व बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 63,973 करोड़ रुपये से लगभग 5 फीसदी ज्यादा है।
आज तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद TCS के शेयर BSE पर 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 3235.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप अभी 11,70,704.58 करोड़ रुपये है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 0.48 फीसदी का उछाल देखा गया है।
अगर लंबे समय में शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 8.40 फीसदी, 15.58 फीसदी और 69.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते 10 दस साल में कंपनी का शेयर 239.83 फीसदी उछला है। TCS के शेयरों का 52-वीक हाई और 52-वीक लो क्रमश: 4,321.65 रुपये और 2,867.55 रुपये है।