आपका पैसा

BHIM ऐप से PF निकालना होगा सुपरफास्ट, EPFO ला रहा है नई सुविधा

EPFO अब PF निकासी को आसान और त्वरित बनाने के लिए UPI आधारित सुविधा लॉन्च करने जा रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 13, 2026 | 2:40 PM IST

EPFO PF withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने लाखों सब्सक्राइबर्स के लिए PF निकालने की प्रक्रिया को और सरल बनाने जा रहा है। लंबी फॉर्मलिटी और जटिल वेरिफिकेशन की परेशानी अब जल्द ही खत्म होने वाली है। EPFO जल्द ही UPI आधारित PF निकासी सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

EPFO PF withdrawal: कैसे काम करेगा नया सिस्टम

नई व्यवस्था के तहत PF खाता धारक सीधे BHIM ऐप के जरिए क्लेम रिक्वेस्ट डाल सकेंगे। इसके बाद बैकएंड पर आधार और बैंक डिटेल्स का ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन होगा। यदि सभी जानकारियां सही पाई जाती हैं, तो पैसा तुरंत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के माध्यम से सीधे यूजर के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

समय की होगी बड़ी बचत

वर्तमान में 5 लाख रुपये तक के ऑनलाइन एडवांस क्लेम को प्रोसेस होने में कम से कम तीन कामकाजी दिन लगते हैं। बड़ी रकम के लिए मैनुअल प्रोसेसिंग की वजह से और भी अधिक समय लगता है। नई UPI आधारित सुविधा इस देरी को खत्म कर देगी और PF निकालना उतना ही आसान हो जाएगा जितना UPI के जरिए किसी भी ट्रांजेक्शन को करना।

पहले BHIM ऐप, बाद में अन्य प्लेटफॉर्म्स

पहले चरण में यह सुविधा केवल BHIM ऐप पर उपलब्ध होगी। शुरुआती दौर में पूरी रकम निकालने पर लिमिट लागू रहेगी। BHIM पर सफलता मिलने के बाद इसे Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे अन्य डिजिटल वॉलेट्स पर भी लॉन्च करने पर विचार किया जाएगा।

EPFO का यह कदम लाखों PF खाताधारकों के लिए सुविधा और समय बचत का बड़ा अवसर साबित होगा, और डिजिटल लेन-देन को और भी सहज बनाएगा।

First Published : January 13, 2026 | 2:40 PM IST