कंपनियां

TCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरी

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में TCS की आमदनी 5% बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गई

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2026 | 4:49 PM IST

TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिसंबर 2025 तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 14 फीसदी कम होकर 10,657 करोड़ रुपये रहा।

पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, सितंबर तिमाही (पिछली तिमाही) में यह आंकड़ा 12,075 करोड़ रुपये था।

इससे अलावा TCS ने अपने शेयधारकों को जबरदस्त सौगात भी दिया है। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड मंजूर किया है, यानी निवेशकों को कुल 57 रुपये प्रति शेयर का भुगतान होगा।

राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी, ऑपरेटिंग मार्जिन मजबूत

अच्छी बात यह रही कि कंपनी का ऑपरेशंस से राजस्व बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 63,973 करोड़ रुपये से लगभग 5 फीसदी ज्यादा है।

Also Read: Angel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं

ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी ऑपरेशनल मुनाफे का प्रतिशत 25.2 फीसदी पर स्थिर रहा, जो सितंबर तिमाही जितना ही है और पिछले साल की तिमाही के 24.5 फीसदी से बेहतर है।

AI बिजनेस में तेज रफ्तार, नए डील्स भी मजबूत

कंपनी CEO और MD के. कृतिवासन ने कहा कि सितंबर तिमाही में दिखी ग्रोथ का जोर दिसंबर में भी बना रहा। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बिजनेस में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। AI से होने वाली सालाना कमाई 17 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1.8 अरब डॉलर (लगभग 15,000 करोड़ रुपये) पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस तिमाही में 9.3 अरब डॉलर के नए बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स (टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू) हासिल किए।

नतीजे आने के बाद सोमवार को TCS का शेयर BSE पर 0.86 फीसदी ऊपर बंद हुआ और 3,235.70 रुपये पर पहुंचा।

First Published : January 12, 2026 | 4:06 PM IST