बाजार

Angel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं

15 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में एंजेल वन स्टॉक स्प्लिट, FY26 के पहले अंतरिम डिविडेंड और Q3 नतीजों पर करेगा फैसला

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2026 | 12:00 PM IST

एंजेल वन लिमिटेड के शेयर आने वाले हफ्ते में निवेशकों की खास नजर में रह सकते हैं। इसकी वजह है कंपनी की अहम बोर्ड मीटिंग, जो गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी कई बड़े फैसले ले सकती है, जिनका सीधा असर शेयर की चाल पर पड़ सकता है।

15 जनवरी को क्या-क्या होगा?

कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में तीन बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी-

  • स्टॉक स्प्लिट
  • वित्त वर्ष 2025-26 का पहला अंतरिम डिविडेंड
  • दिसंबर तिमाही (Q3) के वित्तीय नतीजे

एंजेल वन स्टॉक स्प्लिट 2026

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने, यानी स्टॉक स्प्लिट, पर विचार करेगा। स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर की कीमत को कम करके उसे छोटे निवेशकों के लिए सस्ता और सुलभ बनाना होता है। हालांकि, स्टॉक स्प्लिट का अनुपात क्या होगा, इसका फैसला बोर्ड मीटिंग में किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि स्टॉक स्प्लिट लागू करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी और नियामकीय संस्थाओं की अनुमति जरूरी होगी।

अंतरिम डिविडेंड पर फैसला

स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ बोर्ड वित्त वर्ष 2025-26 का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर भी विचार करेगा। कंपनी ने बताया है कि अगर डिविडेंड मंजूर किया जाता है, तो 21 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के नाम 21 जनवरी 2026 तक कंपनी के शेयर रजिस्टर में होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

एंजेल वन Q3 रिजल्ट 2026

एंजेल वन पहले ही जानकारी दे चुका है कि 15 जनवरी 2026 को ही कंपनी 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के अनऑडिटेड Q3 नतीजे जारी करेगी। इन नतीजों से कंपनी की कमाई, मुनाफे और बिजनेस की स्थिति का पता चलेगा, जिस पर निवेशकों और बाजार की नजर रहेगी।

एंजेल वन शेयर प्राइस

अगर शेयर की मौजूदा कीमत की बात करें, तो सोमवार को को एंजेल वन का शेयर ₹2322.30 पर ट्रेड कर रहा था। यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.48% नीचे रहा।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

First Published : January 12, 2026 | 11:44 AM IST