एंजेल वन लिमिटेड के शेयर आने वाले हफ्ते में निवेशकों की खास नजर में रह सकते हैं। इसकी वजह है कंपनी की अहम बोर्ड मीटिंग, जो गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी कई बड़े फैसले ले सकती है, जिनका सीधा असर शेयर की चाल पर पड़ सकता है।
कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में तीन बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी-
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने, यानी स्टॉक स्प्लिट, पर विचार करेगा। स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर की कीमत को कम करके उसे छोटे निवेशकों के लिए सस्ता और सुलभ बनाना होता है। हालांकि, स्टॉक स्प्लिट का अनुपात क्या होगा, इसका फैसला बोर्ड मीटिंग में किया जाएगा।
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि स्टॉक स्प्लिट लागू करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी और नियामकीय संस्थाओं की अनुमति जरूरी होगी।
स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ बोर्ड वित्त वर्ष 2025-26 का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर भी विचार करेगा। कंपनी ने बताया है कि अगर डिविडेंड मंजूर किया जाता है, तो 21 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के नाम 21 जनवरी 2026 तक कंपनी के शेयर रजिस्टर में होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
एंजेल वन पहले ही जानकारी दे चुका है कि 15 जनवरी 2026 को ही कंपनी 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के अनऑडिटेड Q3 नतीजे जारी करेगी। इन नतीजों से कंपनी की कमाई, मुनाफे और बिजनेस की स्थिति का पता चलेगा, जिस पर निवेशकों और बाजार की नजर रहेगी।
अगर शेयर की मौजूदा कीमत की बात करें, तो सोमवार को को एंजेल वन का शेयर ₹2322.30 पर ट्रेड कर रहा था। यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.48% नीचे रहा।
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।