AI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पार

AI डील्स और Gemini मॉडल से बढ़ा निवेशकों का भरोसा, Alphabet दुनिया की चुनिंदा $4 ट्रिलियन कंपनियों में शामिल

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 13, 2026 | 9:38 AM IST

Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. ने सोमवार को $4 ट्रिलियन (4 लाख करोड़ डॉलर) का मार्केट कैप पार कर लिया। ऐसा करने वाली यह दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में से एक बन गई है। निवेशक Alphabet को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सबसे बड़े फायदेदारों में गिन रहे हैं, इसी वजह से शेयर में तेजी दिखी।

शेयर में तेजी, मार्केट कैप $4 ट्रिलियन के पार

सोमवार को Alphabet का शेयर 1% चढ़कर $331.86 पर बंद हुआ। इस बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन से थोड़ा ज्यादा हो गया। हाल ही में Alphabet ने Apple को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा हासिल किया था। फिलहाल Nvidia सबसे ऊपर है। अब तक Nvidia, Apple और Microsoft ही $4 ट्रिलियन के आंकड़े को पार कर पाई हैं, जबकि $5 ट्रिलियन तक पहुंचने वाली इकलौती कंपनी अभी Nvidia ही है।

Apple के साथ AI डील से मिला सहारा

Alphabet के शेयर में यह तेजी उस खबर के बाद आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी ने Apple के साथ कई सालों की AI डील की है। इस समझौते के तहत Alphabet की टेक्नोलॉजी, Apple के AI फीचर्स में इस्तेमाल होगी, जिसमें Siri वॉयस असिस्टेंट भी शामिल है। इस खबर के बाद Apple का शेयर भी 0.3% चढ़ा।

इस साल और पिछले साल का प्रदर्शन

Alphabet का शेयर इस साल अब तक 6% चढ़ चुका है। पिछले साल इसमें 65% से ज्यादा की जोरदार तेजी आई थी, जिससे यह ‘Magnificent Seven’ कंपनियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर बना। सिर्फ 2025 में ही Alphabet की वैल्यू में करीब $1.5 ट्रिलियन का इजाफा हुआ है।

निवेशकों का भरोसा इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि Alphabet की AI के अहम क्षेत्रों में मजबूत पकड़ मानी जा रही है। कंपनी के नए Gemini AI मॉडल को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिससे OpenAI जैसी कंपनियों से मुकाबले को लेकर चिंता कम हुई है। इसके अलावा Alphabet के Tensor Processing Unit (TPU) चिप्स को भविष्य में कमाई का बड़ा जरिया माना जा रहा है।

एक्सपर्ट क्या कहते हैं

Janus Henderson Investors के रिसर्च एनालिस्ट Divyaunsh Divatia के मुताबिक, Alphabet की ताकत और बढ़ रही है। उनका कहना है कि AI में सफल होने के लिए जिस तरह के मॉडल, कंप्यूटिंग ताकत, एप्लिकेशन, टैलेंट और डेटा की जरूरत होती है, वह सब Alphabet के पास मौजूद है। यही वजह है कि निवेशक अब कंपनी को पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम वैल्यू देने में सहज हैं।

फिलहाल Alphabet का शेयर अनुमानित कमाई के मुकाबले करीब 28 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जो 2021 के बाद सबसे ऊंचे स्तरों में से एक है। इसका 10 साल का औसत करीब 20.5 गुना रहा है। दिलचस्प बात यह है कि 2025 के बीच में यह वैल्यूएशन करीब 14 गुना तक गिर गया था। इसके बावजूद Alphabet अब भी पूरे Magnificent Seven Index के मुकाबले थोड़ी छूट पर ट्रेड कर रहा है।

वॉरेन बफेट की एंट्री से बढ़ा भरोसा

Alphabet को एक खास तरह की मान्यता तब भी मिली, जब वॉरेन बफेट की कंपनी Berkshire Hathaway ने नवंबर में खुलासा किया कि उसने तीसरी तिमाही में Alphabet में हिस्सेदारी खरीदी है। आमतौर पर टेक शेयरों से दूर रहने वाले बफेट का यह कदम निवेशकों के लिए भरोसे का बड़ा संकेत माना जा रहा है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published : January 13, 2026 | 9:38 AM IST