Representative Image
Stocks To Watch Today, January 12: आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां निवेश, तिमाही नतीजों, अधिग्रहण और अहम कॉरपोरेट फैसलों के चलते फोकस में रह सकती हैं। IT, Power, Real Estate, Finance और Hospitality सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कंपनी-वार प्रमुख अपडेट, जो आज के ट्रेड को प्रभावित कर सकते हैं।
आज जिन कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे, उनमें शामिल हैं:
Tata Consultancy Services (TCS)
HCL Technologies
Anand Rathi Wealth
GTPL Hathway
Gujarat Hotels
Lotus Chocolate Company
Maharashtra Scooters
OK Play India
Tierra Agrotech
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के नतीजों पर बाजार की खास नजर रहेगी।
Warburg Pincus से जुड़ी कंपनी Coastal Cedar Investment BV Lemon Tree Hotels की सब्सिडियरी Fleur Hotels में APG Strategic Real Estate Pool की पूरी 41.09% हिस्सेदारी खरीदेगी।
इसके साथ ही, Fleur Hotels के विस्तार के लिए Warburg Pincus की ओर से 960 करोड़ रुपये तक का निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। Fleur Hotels को अलग से शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना है, जिसे 12 से 15 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
सरकारी कंपनी Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37% बढ़कर 585 करोड़ रुपये हो गया, जो बेहतर आय का नतीजा है।
Telecom उपकरण निर्माता Tejas Networks को दिसंबर तिमाही में 196.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कमजोर बिक्री और BSNL से ऑर्डर में देरी के चलते यह कंपनी की लगातार दूसरी तिमाही है जिसमें नुकसान दर्ज किया गया।
NTPC ने Maharashtra State Power Generation Company (MAHAGENCO) के साथ Sinnar Thermal Power Limited (STPL) के अधिग्रहण के लिए शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन किया है। करीब 3,800 करोड़ रुपये के इस सौदे से NTPC Group की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 86,987 MW हो जाएगी।
Elecon Engineering Company Ltd का दिसंबर तिमाही का शुद्ध मुनाफा करीब 33% घटकर 71.99 करोड़ रुपये रह गया। बढ़ते खर्चों का असर कंपनी की कमाई पर पड़ा।
Transformers and Rectifiers (India) ने दिसंबर तिमाही में बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37% बढ़कर 76 करोड़ रुपये पहुंच गया, जिसे मजबूत रेवेन्यू का सहारा मिला।
Vishal Mega Mart के Vice President – Supply Chain S. Raamesh ने 9 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार, श्री सिटी में LG Electronics की 5,000 करोड़ रुपये की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Spandana Sphoorty Financial अपनी सब्सिडियरी Criss Financial के विलय की संभावनाओं पर विचार कर रही है। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इसके लिए एक Merger Steering Committee गठित की जाएगी।
ICICI Lombard General Insurance से जुड़े एक मामले में कंपनी के एक अधिकारी द्वारा अनजाने में तिमाही नतीजों से जुड़ी ड्राफ्ट जानकारी WhatsApp स्टेटस पर पोस्ट कर दी गई। कंपनी ने SEBI नियमों के तहत आंतरिक जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी जाएगी।
ITC को नई दिल्ली में India International Convention and Expo Centre से 326.50 करोड़ रुपये मूल्य की लीजहोल्ड जमीन के लिए Letter of Allotment मिला है। इससे कंपनी के Hospitality Business को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Prestige Estates Projects Ltd की Joint Venture कंपनी ने चेन्नई के पाडी इलाके में 16.38 एकड़ जमीन 561 करोड़ रुपये में खरीदने का समझौता किया है, जहां नया रियल एस्टेट प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा।
मुंबई की NCLT ने Vedanta और उसकी सहयोगी कंपनियों के बीच प्रस्तावित Scheme of Arrangement को मंजूरी दे दी है। यह फैसला कंपनी के कॉरपोरेट पुनर्गठन के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
Adani Ports and SEZ Ltd के MD Karan Adani ने घोषणा की है कि Adani Group गुजरात के कच्छ क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।