facebookmetapixel
Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकी

PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?

PM-Kisan योजना की 22वीं किश्त की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है; योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसके लिए आधार, बैंक खाता और eKYC अन

Last Updated- January 12, 2026 | 2:05 PM IST
PM Kisan Scheme 222nd installment
Representative Image

PM Kisan Scheme 22th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 22वीं किस्त को लेकर किसानों के लिए बड़ी खबर है। इस केंद्रीय योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत, पात्र किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन बराबर इंस्टॉलमेंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है।

अब तक सरकार ने इस योजना के माध्यम से 21 किश्तों में 4.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया है। पिछली, यानी 21वीं किश्त के तहत लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में करीब 18,000 करोड़ रुपये सीधे जमा किए गए थे।

PM Kisan Scheme की पात्रता

इस योजना का लाभ केवल उन किसान परिवारों को मिलता है जिनके नाम राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की भूमि रिकॉर्ड में दर्ज हैं और जिनके पास आधार से जुड़ा बैंक खाता और eKYC पूरा हो। योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • सभी किसानों के परिवार जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की उपजाऊ भूमि है।

  • केवल व्यक्तिगत भूमि धारक पात्र हैं, संस्थागत भूमि धारक इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं।

  • जिन परिवारों के सदस्य निम्न वर्ग में आते हैं, वे योजना के लिए अयोग्य हैं:

    • वर्तमान या पूर्व संवैधानिक पद धारक, सांसद, विधायक, मंत्री आदि।

    • केंद्रीय/राज्य सरकार या स्थानीय निकायों के अधिकारी और कर्मचारी (कुछ वर्ग को छोड़कर)।

    • जिन लोगों का पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान हुआ हो।

    • डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट आदि पेशेवर।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

किसान PM-Kisan योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

  1.  आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  2. “New Farmer Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  3. आधार नंबर और अन्य विवरण भरें।
  4. बैंक खाता और IFSC कोड दर्ज करें।
  5. आवेदन को सबमिट करें।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन:

  • नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या कृषि विभाग कार्यालय जाएँ।

  • आवश्यक दस्तावेज (आधार, जमीन के दस्तावेज, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर) प्रस्तुत करें।

  • CSC अधिकारी आपके दस्तावेज़ सत्यापित कर रजिस्ट्रेशन करेंगे।

आधार कार्ड की भूमिका

इस योजना में आधार, जनधन खाते और मोबाइल नंबर का एकीकरण योजना को सरल और तेज बनाता है। किसान स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, भूमि रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से सत्यापित होते हैं और भुगतान सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर होता है।

PM Kisan Scheme लाभार्थी स्थिति कैसे जांचें

  1. PM-Kisan की वेबसाइट पर जाए।

  2. “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।

  3. आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

  4. “Get Data” पर क्लिक करें।

  5. आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

PM Kisan Scheme 22th Installment की तारीख

सरकार ने अभी PM Kisan 22वीं किश्त की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जैसे ही तारीख घोषित होगी, किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।

PM-Kisan योजना आज भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) पहल में से एक है और इसमें 25% से अधिक लाभ महिला किसानों को भी समर्पित है।

First Published - January 12, 2026 | 2:05 PM IST

संबंधित पोस्ट