बाजार

₹900 के आसपास मौका, ₹960 तक मिल सकती है उड़ान, एनालिस्ट ने इन 2 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

एंजेल वन के ओशो कृष्णन ने तकनीकी आधार पर फोर्टिस हेल्थकेयर और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में खरीदारी की सलाह दी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2026 | 8:55 AM IST

Stocks to buy: एंजेल वन के चीफ मैनेजर (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च) ओशो कृष्णन का कहना है कि मौजूदा बाजार हालात में फोर्टिस हेल्थकेयर और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। तकनीकी चार्ट्स और संकेतकों के आधार पर दोनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी गई है।

फोर्टिस हेल्थकेयर (FORTIS)

खरीदारी की सलाह: ₹900 से ₹890 के स्तर पर
स्टॉप लॉस: ₹870
टारगेट प्राइस: ₹960

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान जोरदार तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन यह गिरावट बहुत गहरी नहीं रही और पहले आई तेजी का लगभग आधा हिस्सा ही वापस गया। तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, फोर्टिस के शेयर ने अब एक मजबूत चार्ट पैटर्न बनाया है और यह 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। यह संकेत देता है कि शेयर में लंबी गिरावट के बाद अब रुझान बदल रहा है और आगे इसमें तेजी जारी रह सकती है। इसके अलावा, अन्य तकनीकी संकेत भी शेयर में मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं, जिससे short से medium term में मजबूत रुझान बना हुआ है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (EQUITASBNK)

खरीदारी की सलाह: ₹64 के आसपास
स्टॉप लॉस: ₹57
टारगेट प्राइस: ₹74 से ₹80

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में ₹60 के आसपास मजबूत सपोर्ट देखने को मिला है। इस स्तर से शेयर में अच्छी खरीदारी आई है, जिससे कीमतों में सुधार शुरू हुआ है। तकनीकी तौर पर, शेयर ने नीचे की ओर जा रही ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है, जिसे आमतौर पर तेजी की शुरुआत का संकेत माना जाता है। साथ ही, तकनीकी संकेतक यह दिखा रहे हैं कि खरीदारी की ताकत लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बाजार में कोई बड़ा नकारात्मक संकेत नहीं आता है, तो आने वाले दिनों में इक्विटास बैंक के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह एंजेल वन के ओशो कृष्णन की निजी राय पर आधारित है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

First Published : January 12, 2026 | 8:55 AM IST