facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तक

तकनीकी चार्ट्स पर इन तीनों शेयरों में मजबूत ब्रेकआउट; बढ़ते वॉल्यूम और RSI दिखा रहे हैं कि आने वाले दिनों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

Last Updated- November 12, 2025 | 8:41 AM IST
Breakout Stocks to buy today

Stocks to Buy today: शेयर बाजार में आज तीन स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर है। ये हैं MTAR Technologies, IndusInd Bank और Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE)। तकनीकी चार्ट्स पर इन तीनों शेयरों में मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। भारी वॉल्यूम, बुलिश कैंडल और बढ़ता RSI यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले के मुताबिक, यह तीनों स्टॉक्स शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए अच्छे मौके पेश कर रहे हैं।

क्या आज MTAR Technologies में दिखेगा और उछाल?

ट्रेडिंग स्तर:

खरीदें: ₹2,574

स्टॉप लॉस: ₹2,435

टारगेट प्राइस: ₹2,752

MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर ने अपने हाल के स्विंग हाई को तोड़ दिया है और दिन का अंत एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ किया है। ट्रेडिंग वॉल्यूम 20-दिन के औसत से काफी ऊपर रहा, जो निवेशकों की सक्रिय खरीदारी का संकेत देता है। स्टॉक अब अपने 20, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, यानी इसका ट्रेंड तेजी वाला बना हुआ है। RSI 68.79 पर है और ऊपर जा रहा है। आगे और बढ़त की संभावना है।

क्या IndusInd Bank नई ऊंचाई छूने को तैयार है?

ट्रेडिंग स्तर:

खरीदें: ₹828

स्टॉप लॉस: ₹800

टारगेट प्राइस: ₹875

इंडसइंड बैंक के शेयर ने कप एंड हैंडल पैटर्न से मजबूत ब्रेकआउट दिया है। दिन का अंत एक बुलिश कैंडल के साथ हुआ और वॉल्यूम 20-दिन के औसत से कहीं ज्यादा रहा। शेयर अपने 20, 50 और 100-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जिससे इसका अपट्रेंड मजबूत दिख रहा है। RSI 70.33 पर है, जो बताता है कि शेयर में अभी और तेजी की गुंजाइश है।

क्या GRSE में फिर दिखेगी तेज रफ्तार?

ट्रेडिंग स्तर:

खरीदें: ₹2,785

स्टॉप लॉस: ₹2,692

टारगेट प्राइस: ₹2,980

Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) के शेयर ने अपनी कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलते हुए मजबूत ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक ने दिन का अंत एक बुलिश कैंडल के साथ किया और वॉल्यूम भी काफी बढ़ा।

अब यह अपने 20, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो इसके मजबूत ट्रेंड का संकेत है। RSI 66.93 पर है और बढ़ रहा है, यानी स्टॉक में अभी और तेजी बाकी है।

First Published - November 12, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट