facebookmetapixel
Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्का

Stock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,050 के पार; मिड-स्मॉलकैप में तेजी जारी

Stock Market Today: ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ सितंबर तिमाही के नतीजे, प्राइमरी मार्केट में बढ़ती सक्रियता, संस्थागत निवेश और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम बाजार की दिशा तय करेंगे।

Last Updated- October 29, 2025 | 1:07 PM IST
Stock Market today
Representative Image

Stocks Market Update, October 29: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ जल्द व्यापार समझौता होने के संकेत मिलने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एपीईसी समिट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत बहुत जल्द ट्रेड डील की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उनके अच्छे मित्र हैं और उनके प्रति बेहद सम्मान रखते हैं।

दोपहर 1 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 382 अंकों की बढ़त के साथ 85,010 के स्तर पर था। वहीं, एनएसई निफ्टी 138 अंक चढ़कर 26,073 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक और टाटा स्टील में सबसे अधिक तेजी रही, जिनमें 2.48% तक की बढ़त देखी गई। दूसरी ओर इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में 1.40% तक की गिरावट रही।

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 0.29% मजबूत रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप में 0.09% की हल्की गिरावट दर्ज हुई।

सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी मेटल और ऑयल एंड गैस सबसे आगे रहे, जिनमें क्रमशः 1.92% और 1.71% की बढ़त रही। हालांकि ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सूचकांक दबाव में रहे।

वहीं निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स में 3% की तेज गिरावट दर्ज हुई। नुवामा वेल्थ, CAMS, मोटिलाल ओसवाल फाइनेंशियल, HDFC AMC, 360One WAM, NAM-इंडिया, किफिन टेक, आनंद राठी वेल्थ और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर 2.5% से 6% तक टूट गए।

ग्लोबल संकेत

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1% से अधिक की तेजी रही और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं टोपिक्स सपाट रहा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17% बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200, तीसरी तिमाही की महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी के चलते 0.16% गिर गया। हांगकांग के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में भी तेजी जारी रही, जहां S&P 500, Nasdaq और Dow Jones तीनों इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर बंद हुए।

Q2 के बड़े नतीजे आज

घरेलू स्तर पर निवेशकों की नजर बड़ी कंपनियों के Q2 नतीजों पर रहेगी। आज वरुण बेवरेजेज, अपोलो पाइप्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, रेलटेल, सीजी पावर, पीबी फिनटेक, एनएलसी इंडिया, बीएचईएल, राडिको खेतान, सैनोफी इंडिया, यूनाइटेड ब्रुअरीज, लक्ष्मी ऑर्गेनिक, क्यूज कॉर्प, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया, एलएंडटी, एचपीसीएल, महानगर गैस, सेल, फिनो पेमेंट्स बैंक, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और एनएमडीसी जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी, जो बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

IPO  अपडेट

आईपीओ बाजार की बात करें तो आज ऑर्कला इंडिया का मेनलाइन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं, गेम चेंजर्स आईपीओ का दूसरा और जयेश लॉजिस्टिक्स आईपीओ का तीसरा दिन रहेगा। इससे भी निवेशकों की दिलचस्पी बाजार में बनी रहने की उम्मीद है।

कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तीसरे दिन भी गिरावट का दौर जारी रहा। ब्रेंट क्रूड लगभग 2% टूटकर $64.40 प्रति बैरल पर आ गया जबकि WTI की कीमत $60.15 प्रति बैरल रही। वहीं, सोने की कीमतें भी तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई हैं। सुरक्षित निवेश की मांग घटने के चलते स्पॉट गोल्ड 0.7% टूटकर $3,952.87 प्रति औंस और अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.9% गिरकर $3,983.10 प्रति औंस पर आ गया।

First Published - October 29, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट