facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Nifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

तकनीकी चार्ट्स पर निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स का रुझान पॉजिटिव से नेगेटिव हुआ, मूविंग एवरेज और सुपर ट्रेंड लाइन के नीचे फिसलने से कमजोरी के संकेत और मजबूत हुए।

Last Updated- November 10, 2025 | 1:09 PM IST
Stock Market

सोमवार के कारोबारी सेशन में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने निफ्टी 50 के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया। जहां निफ्टी 50 में करीब 0.60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स दोपहर 1 बजे -0.01% नीचे कारोबार कर रहा था। यह गिरावट इस वजह से आई क्योंकि तकनीकी चार्ट्स पर इसका शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया है।

तकनीकी चार्ट्स क्या बता रहे हैं?

पिछले शुक्रवार को निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज और सुपर ट्रेंड लाइन इंडिकेटर के नीचे बंद हुआ था। यह तकनीकी रूप से एक कमजोरी का संकेत है। सोमवार को इंडेक्स लगभग 17,030 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसका 52-सप्ताह का ऊपरी स्तर 18,548 और निचला स्तर 13,315 रहा है।

मौजूदा लेवल: 17,030

संभावित टारगेट: 16,130

डाउनसाइड रिस्क: 5.3%

सपोर्ट: 16,790; 16,515

रेजिस्टेंस: 17,089; 17,200; 17,427

तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में आगे भी गिरावट की संभावना बनी हुई है। फिलहाल यह 17,030 के स्तर पर है, लेकिन टेक्निकल चार्ट के मुताबिक यह 16,130 अंकों तक जा सकता है। यानी करीब 5.3 प्रतिशत की गिरावट इसमें देखने को मिल सकती है। इंडेक्स को नीचे की ओर 16,790 और 16,515 पर सपोर्ट मिल सकता है, जबकि ऊपर की ओर 17,089, 17,200 और 17,427 इसके लिए रेजिस्टेंस लेवल रहेंगे।

Nifty smallcap outlook

मूविंग एवरेज का क्या संकेत है?

पिछले दो कारोबारी सत्रों से इंडेक्स अपने 20-दिवसीय (20-DMA) और 50-दिवसीय मूविंग एवरेज (50-DMA) के नीचे बना हुआ है। यह लगभग एक महीने बाद हुआ है, जो यह दिखाता है कि शॉर्ट-टर्म में ट्रेंड अब कमजोर हो गया है। शुक्रवार को इंडेक्स ने अपने सुपर ट्रेंड लाइन के नीचे क्लोजिंग दी थी, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि जब तक यह 17,427 के ऊपर नहीं जाता, तब तक इसका शॉर्ट-टर्म रुझान निगेटिव रहेगा।

लॉन्ग-टर्म चार्ट क्या इशारा कर रहे हैं?

साप्ताहिक चार्ट पर इंडेक्स पिछले कई हफ्तों से 20-सप्ताह मूविंग एवरेज (17,117) के आसपास जूझ रहा है। यदि यह इसके नीचे स्थिर होता है, तो इंडेक्स में और गिरावट आ सकती है, जो इसे 50-सप्ताह मूविंग एवरेज (16,515) या साप्ताहिक ट्रेंड लाइन सपोर्ट (16,130) तक ले जा सकती है। वहीं मासिक चार्ट पर देखा जाए तो इंडेक्स को 20-महीने मूविंग एवरेज (16,790) के पास समर्थन मिलता दिख रहा है, और मई 2025 से यह इसके ऊपर बना हुआ है।

निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

तकनीकी संकेत साफ बता रहे हैं कि निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फिलहाल कमजोर रुझान में है। जब तक यह 17,427 के ऊपर स्थायी रूप से नहीं टिकता, तब तक इसमें गिरावट का जोखिम बना रहेगा।

First Published - November 10, 2025 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट