facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

NFO Alert: मोतीलाल ओसवाल MF ने लॉन्च किया इंडेक्स फंड, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे लगाना चाहिए पैसा

Motilal Oswal MF के न्यू फंड ऑफर (NFO) का सब्सक्रिप्शन 26 नवंबर से खुल गया है। इस ओपन एंडेड स्कीम में निवेशको को कैपिटल मार्केट थीम पर लिस्टेड संभावित ग्रोथ वाले शेयरों में नि

Last Updated- November 26, 2024 | 3:01 PM IST
ICICI Prudential Conglomerate Fund NFO
Mutual Fund NFO

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। फंड हाउस के न्यू फंड ऑफर (NFO) Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund का सब्सक्रिप्शन 26 नवंबर से खुल गया है और यह 10 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इस ओपन एंडेड स्कीम में निेवशकों को कैपिटल मार्केट थीम पर लिस्टेड संभावित ग्रोथ वाले शेयरों में निवेश का मौका मिलेगा।

500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम का मकसद खर्चों से पहले निफ्टी कैपिटल मार्केट टोटल रिटर्न इंडेक्स की ओर से दर्शाए गए सिक्युरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप रिटर्न प्रदान करना है, हालांकि, इसमें ट्रैकिंग एरर हो सकता है। यह ध्यान देना जरूरी है कि स्कीम निवेश लक्ष्य हासिल कर लेगी इसकी कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है। फंड का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Capital Market Total Return है। इस इंडेक्स में 15 कंपनियां शामिल हैं, जो निफ्टी 500 का हिस्सा हैं। इस स्कीम के फंड मैनेजर स्वप्निल मायेकर (इ​क्विटी) और राकेश शेट्टी (डेट) करेंगे।

कौन कर सकता है निवेश

म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि इस हाई ग्रोथ फंड को बहुत ज्यादा जो​खिम उठाने की क्षमता रखने वाले निवेशकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है। ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

निफ्टी कैपिटल मार्केट TRI ने बीते एक साल में 96.9 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 3 साल का रिटर्न 31.9 फीसदी रहा है (31 अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर)। हालांकि, इस थीम में अभी भी जबरदस्त रिटर्न देने की क्षमता है लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव भी ज्यादा रह सकता है।

मार्केट इकोसिस्टम की कंपनियों में होगा निवेश

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के बिजनेस प्रमुख (पैसिव फंड्स) प्रतीक ओसवाल का कहना है, भारत के कैपिटल मार्केट में उसकी शुरुआत के समय से जबरदस्त ग्रो​थ हुई है। तकनीकी व ऑपरेशनल सहूलियतें बढ़ने, T+1 सैटलमेंट टाइम और रियल टाइम बेसिस पर UPI व IMPS आधारित ट्रांसफर से निवेशकों की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। हालांकि, भारत की बड़ी आबादी में अभी भी बहुत संभावनाएं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी केवल 8 करोड़ शेयर बाजार निवेशक हैं।

उनका कहना है, ग्लोबल स्तर पर 2024 में भारत IPO जारी करने में सबसे आगे होगा जिसमें वित्त वर्ष 19 और वित्त वर्ष 24 के बीच 8 अरब डॉलर जुटाए गए हैं। इसी तरह, म्यूचुअल फंड, PMS और AIF के जरिए निवेश भी 21 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है, जो मजबूत मार्केट परफॉर्मेंस को दर्शाता है। मोतीलाल ओसवाल निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड इस ग्रोथ वेव का फायदा उठाने में समक्ष है। यह फंड कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम से जुड़ी कंपनियों में निवेश करता है, जिसमें स्टॉक ब्रोकर, डिपॉजिटरी, वेल्थ मैनेजमेंट फर्म, एक्सचेंज और म्यूचुअल फंड कंपनियां शामिल हैं।

फाइनेंशयल मार्केट में रही तगड़ी ग्रोथ

मोतीलाल ओसवाल एएमसी की ए​क रिसर्च के मुताबिक, भारत के फाइनेंशयल मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। इसमें घरेलू सेविंग्स, ​डिजिटाइजेशन और बढ़ती रिटेल भागीदारी ने तगड़ा बूस्ट दिया है। बीते आठ साल के दौरान डीमैट अकाउंट (Demat Accounts) की संख्या में 29 फीसदी CAGR की बढ़त हुई है। सितंबर 2024 तक डीमैट अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 17.5 करोड़ हो गई है।

इसके साथ ही मं​थली SIP इनफ्लो 2016 के 3,698 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 24,509 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। यह निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। इसके अलावा, 2024 में IPO को लेकर भारत ग्लोबल मार्केट में सबसे आगे रहा। बीते साल 209 आईपीओ के जरिए 64,000 करोड़ रुपये जुटाए। 2019 से इसमें 46 फीसदी CAGR से ग्रोथ रही है। इस ग्रोथ के बावजूद शेयर बाजार में में केवल 8 करोड़ भारतीय निवेश करते हैं। ऐसे में अभी ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं।

डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 26, 2024 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट